BIG NEWS : नीमच PG कॉलेज में छात्रों का लगेगा मेला, युवा उत्सव का हो रहा आगाज, विभिन्न आयोजन बिखेरेगें रंग, कब क्या इवेंट,पढ़े ये खबर
नीमच PG कॉलेज में छात्रों का लगेगा मेला,
नीमच। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस नीमच में दिनांक 18 एवं 19 अक्टूबर 2024 को अंतर महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया जा रहा है। दो दिवसीय युवा उत्सव के अंतर्गत विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
युवा उत्सव प्रभारी प्रो अपर्णा रे ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय युवा उत्सव समारोह में वाद विवाद,वक्तत्व कला,प्रश्न-मंच जैसी साहित्यिक प्रतियोगिताओ के अतिरिक्त पेंटिंग,रांगोली,क्ले मॉडलिंग,कार्टूनिंग जैसी रोचक प्रतियोगिताएं भी रखी गई है।
साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों के अंतर्गत गायन, वादन,मिमिक्री,स्किट,मूक अभिनय,लघु एकांकी इत्यादि गतिविधियां भी युवा उत्सव में शामिल है। प्रतिवर्षानुसार युवा उत्सव के अंतर्गत 22 प्रकार की विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
प्राचार्य डॉ.के.एल. जाट ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को युवा उत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु निर्देशित किया है। संबंधित गतिविधि संयोजकों से विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।