NEWS: तपस्वी पहुंची ग्राम चीताखेड़ा, समाजजनों ने किया भव्य बहुमान का आयोजन, विधि-विधान से की पूजा अर्चना, पढ़े खबर
तपस्वी पहुंची ग्राम चीताखेड़ा, समाजजनों ने किया भव्य बहुमान का आयोजन, विधि-विधान से की पूजा अर्चना, पढ़े खबर
रिपोर्ट- आजाद मंसूरी
नीमच। चीताखेड़ा, पूजा, मौक्षी, आंचल, आस्था, जैन (बोहरा) ने गज भवन पालीताणा में आचार्य जयानंद सूरी जी की पावन निश्रा में 48 दिन का उपधान (तपस्या) की आराधना कर गांव का मान बढ़ाया। जिसे लेकर तपस्वी के शुक्रवार को गांव पहुंचने पर बोहरा जैन परिवार द्वारा रविवार सुबह 9:00 बहू मान का आयोजन रखा गया।
जिसमें गांव के जैन अनुयाई एवं चित परिचित स्थानीय बस स्टैंड पर स्थित बोहरा सदन निज निवास पर एकत्रित होंगे। जहां से तपस्वी बेटियों का जुलूस ढोल नगाड़ों के साथ गांव के मुख्य मार्ग से निकाला जाकर नीम चौक स्थित जैन श्वेतांबर मुनीसुव्रत स्वामी मंदिर पहुंचेगा। यहां भगवान मुनीश्वर स्वामी के शीश नमन कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर समीप स्थित जैन उपासना भवन पर बोहरा परिवार द्वारा प्रभावना वितरण किया जाएगा। जिसके बाद दोपहर 2 बजे सामूहिक 24 विशिका आयोजन भी रखा गया।