NEWS : हिन्दी खबरवाला की खबर का असर, दो भागों में बटे खंभे हटे, बिजली के नए पोल लगे, बड़ी तैयारी में विद्युत विभाग, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर
हिन्दी खबरवाला की खबर का असर

नीमच। जिले के ग्राम चीताखेड़ा में विधुत विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर हिन्दी खबरवाला के माध्यम से एक खबर प्रकाशित की गई थी। जिसका असर आज देखने को मिला है। विधुत विभाग ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए मौत की तरह मंडराते विधुत पोल के साथ ही आमजन की समस्या को जड़ से खत्म करने का रेस्क्यू शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि, बीते दिनों क्षेत्र में रामनगर विद्युत ग्रिड से जुड़ी लाइन काडिया वाल टांसफार्मर (डिपी) कृषक गोपी पिता रतनलाल मेघवाल के खेत पर होकर जा रही 11 हजार केव्ही लाइन का खंभा दो हिस्सों में टूटा हुआ था। इसी तरह विनोद पिता रतनलाल माली के खेत पर खड़ा विद्युत खंभा विगत छः महीने से हवा में झूल रहा था। किसानों के खेतों पर ट्यूवेलों व कुओं पर लगी विद्युत मोटरों के कनेक्शन हेतु खड़े किए कई विद्युत पोल से विभाग की पोल खोल ते दिखाई दे रहे थे। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। इस मुद्दे को हिन्दी खबरवाला ने प्राथमिकता से उठाया, और अब उसका असर भी हुआ। विद्युत विभाग ने तत्काल रिपेरिंग का कार्य शुरू कर दिया है।