BIG NEWS: पदोन्नत होकर भोपाल स्थानांतरित होने पर कनेश को दी विदाई, मित्र मण्डल द्वारा भेंट किया गुलदस्ता, सौंपा प्रशस्ति पत्र, पढ़े खबर
पदोन्नत होकर भोपाल स्थानांतरित होने पर कनेश को दी विदाई
नीमच। आईपीएस सुन्दर सिंह कनेश के डीसीपी जोन- 4 के पद पर पदोन्नत होकर राजधानी भोपाल स्थानांतरण होने पर वृंदावन ग्रीन्स होटल पर विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह में विधायक दिलीपसिंह परिहार, वरिष्ठ भाजपा नेता सन्तोष चौपड़ा, सांवरिया मित्र मण्डल संरक्षक राकेश अरोरा, समाजसेवी महेश खण्डेलवाल एवं आबकारी अधिकारी आरएन व्यास मंचासीन थे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुवे विवेक खण्डेलवाल ने सुंदरसिंह कनैश के नीमच जिले में एडिशनल एसपी से शुरू सेवा के तीन साल एक माह पन्द्रह दिन में प्राप्त उपलब्धि रुस्तम अवार्ड, राष्ट्रपति अवार्ड, आईपीएस अवार्ड, डीजीसीआर अवार्ड के बाद राजधानी भोपाल पदोन्नत होकर डीसीपी बनने तक के सफर को बताया।
विधायक दिलीपसिंह परिहार ने सब परिस्थितियों को जो लोग देखते हैं, वो लोंगो के दिलो में जगह बनाते है। नीमच की माटी की खाशियत है कि, आने वाले को स्वीकार करती है, स्नेह देती है और सबका सहयोग लेकर चलती है, कोरोना काल में एएसपी कनैश की सेवा की क्षमता को हमने देखा है, पुलिस ड्यूटी के साथ समाज की सेवा भी आपने की है। आप भविष्य में ऊंचाइयां छुवे। भाजपा नेता संतोष चौपड़ा ने कहा कि, अपने तीन वर्ष के सेवाकाल मे कनेश ने नीमच में रहकर अपने दायित्वों व कर्तव्यों को बखूबी अंजाम दिया है। उनका कार्यकाल अविस्मरणीय है।
सांवरिया मित्र मण्डल के संरक्षक एवं समाजसेवी राकेश अरोरा गंगानगर ने कहा कि, आईपीएस सुंदरसिंह कनेश के कार्यकाल को अद्भुत एवं स्वर्णिम बताते हुए सराहना की ओर कहा कि, कनेश साहब के कार्य करने की शैली काफी अच्छी थी। पुलिस सहित आमजन के साथ भी आपका व्यवहार काफी अच्छा था। इसी कारण सभी के सहयोग से अपराधों पर नियंत्रण रहा। आबकारी अधिकारी आरएन व्यास ने कहा कि कनैश सर का स्वभाव व व्यवहार सदैव सभी के लिए सरल, सहज व सुलभ रहा है।
पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश द्वारा आमजन के साथ समाज से जुड़े लोग, जनप्रतिनिधियों एवं अपने अधीनस्थ अधिकारियों से सेवाकाल के दौरान मिले प्रेम एवं सम्मान को देखकर भावविभोर होते हुए आश्वासन दिया कि, मैं नीमच जिले से प्रस्थान कर रहा हूं, लेकिन भविष्य में किसी भी तरह की सलाह एवं सहयोग के लिए बेझिझक होकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं। कनेश ने नीमच के कार्यकाल में मिली उपलब्धियों को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।
विदाई समारोह के आयोजक विवेक खण्डेलवाल व उनके मित्र मण्डल का कोरोनाकाल व जनहित से जुड़े मुद्दों पर पुलिस का सहयोग करने पर धन्यवाद भी प्रेषित किया। समारोह में समाजसेवी जम्बूकुमार जैन, निखार गोयल, प्रमोद रामावत ने भी अपने विचार रखे व मधुर गीत व शायरी सुनाई। इस दौरान सांवरिया मित्र मण्डल के संरक्षक राकेश अरोरा एवं मण्डल के सदस्य अनिल नाहटा, संजय कच्छारा, दानिश अरोरा, कमल कैथवास, दिनेश नलवाया, जॉनी रामनानी आदि द्वारा आईपीएस सुंदरसिंह कनेश को माला पहनाकर, गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
समारोह के समापन पश्चात नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के द्वारा आईपीएस कनेश को कानून व्यवस्था बनाने व बेहतर पुलिसिंग के लिए शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस विभाग के टीआई योगेन्द्र सिसोदिया, टीआई करणीसिंह शक्तावत, टीआई अजय सारवान, आरआई विक्रमसिंह, सूबेदार धर्मेन्द्र गौड, स्टेनो भानुप्रतापसिंह ने भी एएसपी कनेश को गुलदस्ता भेंट किया। समारोह का संचालन विवेक खण्डेलवाल व अंत मे आभार व्यक्त करते हुवे महेश खण्डेलवाल ने कहा कि, समारोह जरूर है पर मूल बात यह कि हमारी यादगारे जो मजबूती से आपके साथ जुड़ गई है उसे स्मरण करने का भी एक समारोह था।
समारोह में राजेन्द्र खण्डेलवाल, कमल एरन, प्रिंसिपल एनके डबकरा, वरुण खण्डेलवाल, डॉ अशोक जैन, मनीष चमड़िया, आदित्य भण्डारी, दीपक सिंहल, अनूप मंगल, स्वप्निल वधवा, मनोज दुआ, धीरेंद्र व्यास, नीलेश पाटीदार, दीपक असनानी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।