BIG NEWS: मनासा में दो पक्षों में विवाद, एक पटवारी तो दुसरे ये लोग, जमकर हाथापाई के साथ चले लात-घुसे, मौके पर पहुंची पुलिस, तो मामला भी पहुंचा थाने, क्या है घटनाक्रम...! पढ़े खबर और देखें वीडियों
मनासा में दो पक्षों में विवाद, एक पटवारी तो दुसरे ये लोग, जमकर हाथापाई के साथ चले लात-घुसे, मौके पर पहुंची पुलिस, तो मामला भी पहुंचा थाने, क्या है घटनाक्रम...! पढ़े खबर और देखें वीडियों
मनासा। नगर में दो पक्षों के बीच रूपयों के लेनदेन को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष बीच बाजार में आमने-सामने हो गए, और फिर जमकर लात घुसे चले। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया। यह घटनाक्रम गुरूवार शाम का नीमच-मनासा रोड़ स्थित मुख्य मार्ग का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि, रुपयों के लेनदेन को लेकर सुप्रीम टायर नामक दूकान के समीप सत्यनारायण पटवा को पटवारी उदयलाल रावत नजर आया आया। जिस पर सत्यनारायण ने पटवारी से पैसे मांगे, तो पटवारी द्वारा साफ मना कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया।
क्लिक करें और देखें वीडियों-
घटना को लेकर सत्यनारायण पटवा की पत्नी प्रेमबाई का कहना है कि, पटवारी उदयलाल रावत निवासी लासुर द्वारा उसके पति से खेत के नामांतरण के लिए 1 लाख रुपये मांगे गए। जिसके बाद शुरुवात में सांडिया रोड़ पर पटवारी उदयलाल को 25 और पटवारी गणेश के घर 25 हजार दिए। चार साल बीत जाने के बाद भी नामांतरण नहीं हुआ और पटवारी ने फोन तक उठाना बंद कर दिया। इसी बीच कई बार पटवारी के घर भी गए, इसके बावजूद उसने रूपए नहीं लौटाएं।
वहीं पटवारी उदयलाल रावत ने कहा कि, मैं मेरे बेटे के साथ सुप्रीम टायर के यहां गाड़ी में टायर डलवा रहा था। तभी अचानक सत्यनारायण मेरे पास जाटव आया और हमला कर दिया।