POLITICS NEWS : कमलनाथ की नीमच सभा रहीं जबरदस्त, कुछ यूं मिला इनकी और इशारा भी, तो उम्मीदवारों की तस्वीरें होने लगी साफ, क्या तीनों विधानसभा में प्रत्याशियों के नाम हो गए तय...? पढ़े अभिषेक शर्मा की ये खास खबर
कमलनाथ की नीमच सभा रहीं जबरदस्त

नीमच। म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ आज नीमच आमसभा को संबोधित करने सुबह हवाई पट्टी पहुंचे। जहां वे पत्रकारवार्ता में मीडिया से भी रूबरू हुए, जिसमे एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने विधानसभा में अपने उम्मीदवारों को इशारा दिए जाने की बात कहीं, जबकि नीमच में उनके उम्मीदवार कौन होंगे और क्या उन्हें वे आज यहां अपना इशारा देंगे। इस सवाल को वे यूं कहते हुए टाल गए कि, अभी नीमच का नंबर नहीं आया है।
कमलनाथ भले ही प्रेसवार्ता में और सभा के मंच से वैसा कुछ इशारा उम्मीदवारों के लिए नहीं दे गए हो, लेकिन प्रेसवार्ता में समंदर पटेल की और इशारा करते मीडिया के साथियों के बाहरी लोगों को टिकट देने के सवाल पर जो जवाब उन्होंने दिया। उससे समंदर पटेल की जावद से उम्मीदवारी पर कुछ इशारा सा जरूर दिखाई दिया है।
कमलनाथ ने स्थानीय उम्मीदवार के मुद्दे पर ये साफतौर पर कहा की स्थानीय और क्षेत्रीय लोगो को टिकट दिए जाने की बात को कहा,जबकि समंदर पटेल को कांग्रेस में लिए जाने की बात पर वे स्थानीय लोगो के उनके पास आकर पटेल को कांग्रेस में शामिल किये जाने की बातचीत कीये जाने के बारे में बताया,साथ ही पास ही खड़े नेताओ कार्यकर्ताओ की और इशारा करते हुए ये भी कहा की ये ही लोग तो लेकर आये थे,
वैसे तो समंदर पटेल के आलावा और किसी उम्मीदवार को लेकर साफ इशारा तो दिखाई नहीं दिया लेकिन आज के कमलनाथ दौरे में दिखाई दिए नजरो से चर्चाओं का बाजार जरूर गर्म हो चला है की नीमच से उमराव सिंह गुर्जर तो मनासा से नरेंद्र नाहटा को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है,हालंकि दोनों ही जगह दो दो तीन तीन मजबूत दावेदार अपना किला लड़ाये हुए है,ऐसे में ये जरूर देखने वाली बात होगी की इस बार ऊंट किस करवट बैठता है और किसके हाथ लगेगा कांग्रेस का हाथ ...............!