NEWS : ग्राम हांसपुर के भक्तों ने निकाली 51 मीटर लंबी चुनरी यात्रा, की खुशहाली की कामना, पढ़े खबर

ग्राम हांसपुर के भक्तों ने निकाली 51 मीटर लंबी चुनरी यात्रा

NEWS : ग्राम हांसपुर के भक्तों ने निकाली 51 मीटर लंबी चुनरी यात्रा, की खुशहाली की कामना, पढ़े खबर

मनासा। क्षेत्र के गांव हांसपुर में सोमवार को पहली बार गांव के चारभुजा नाथ मंदिर से मगरा माताजी मंदिर तक बैंड बाजे ढोल के साथ 51 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। जगह- जगह भक्तों द्वारा चुनरी यात्रा का स्वागत भी किया। यात्रा का समापन मगरा माताजी मंदिर पर चुनर चढ़ाकर हुआ। 

भक्तगण कई सालों से भादवामाता तक भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन करते आ रहे है। लेकिन इस वर्ष क्षेत्र की खुशहाली की कामना को लेकर 51 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा की पहली शुरुआत हुई। गांव के चारभुजा मंदिर से शुरू हुई चुनरी यात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए मोया, बनी रोड़ स्थित मगरा माताजी मंदिर पहुंची। जहां लोगों ने मातारानी को चुनरी चढ़ाई और क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। चुनर यात्रा में नगर सहित क्षेत्र से युवा बुजुर्ग महिलाओं सहित बच्चो ने हिस्सा लिया।