BIG NEWS: ऑपरेशन चक्रव्यूह, प्रतापगढ़ पुलिस और AGTF की मादक पदार्थ विरोधी बड़ी कार्रवाई,50 करोड़ रुपये की MD फैक्ट्री का भंडाफोड़, 25 हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार,पढ़े खबर

प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस ने "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) जयपुर और प्रतापगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मेथम्फेटामाइन (MD) बनाने वाली एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस दौरान 50 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ और उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल जब्त किया गया है। साथ ही, 25 हजार रुपये के इनामी तस्कर जमशेद उर्फ जम्मु खान पठान को भी गिरफ्तार किया गया है।
कैसे हुआ "ऑपरेशन चक्रव्यूह"
नेतृत्व-
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ बी. आदित्य के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पीपलखूंट सुनील कुमार जांखड़ के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया।
टीम-
AGTF जयपुर और थानाधिकारी पीपलखूंट जयेश पाटीदार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
सूचना-
10.09.2025 को गश्त के दौरान AGTF से सूचना मिली कि टांडा बड़ा सरहद बोरी मोजल में ईश्वर मीणा के मकान पर जमशेद उर्फ जम्मु लाला MD बना रहा है।
कार्यवाही-
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एक केलुपोश झोपड़े को घेरा। वहां एक अपाचे मोटरसाइकिल खड़ी मिली और अंदर जमशेद बैठा हुआ पाया गया, जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
50 करोड़ की MD और भारी मात्रा में केमिकल जब्त-
अवैध MD: 100 ग्राम
लिक्विड केमिकल (MD बनाने में प्रयुक्त): 70 किलो 720 ग्राम
सफेद पाउडर (MD बनाने में प्रयुक्त): 17 किलो 300 ग्राम
उपकरण: 2 बड़े स्टील के चरू, 10 लीटर वाला पारदर्शी मग, 2 दही बिलोने की मशीनें, 1 रूम हीटर, 1 प्लास्टिक की खाली बाल्टी, 2 टेपरोल, पॉलिथीन की थैलियां।
वाहन- 1 अपाचे मोटरसाइकिल
इन सभी जब्त मादक पदार्थों और केमिकल्स की अनुमानित कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इनामी तस्कर जमशेद उर्फ जम्मु खान पठान एक लम्बा आपराधिक रिकॉर्ड-
गिरफ्तार अभियुक्त: जमशेद उर्फ जम्मु पिता फकीरगुल खान पठान (उम्र 38 वर्ष), निवासी देवल्दी, थाना अरनोद।
फरार चल रहा था: जमशेद वर्ष 2024 में अरनोद के देवल्दी गांव और वर्ष 2025 में सुहागपुरा के जंगल में पकड़ी गई MD फैक्ट्री में भी शामिल था और घटना के समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
सम्पत्ति जब्त-
जमशेद और उसके भाई याकूब द्वारा उसकी पत्नी बखमीना बी के नाम से मध्य प्रदेश के हुसैन टेकड़ी जावरा में खरीदी गई 1 करोड़ रुपये की होटल/लॉज को भी NDPS एक्ट की धारा 68F के तहत फ्रीज करवाया गया है।
दर्ज प्रकरण: थाना पीपलखूंट पर धारा 8/22, 25, 30 NDPS एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
ऑपरेशन में शामिल इस टीम की रही कार्यवाही-
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में जयेश पाटीदार उ.नि. थानाधिकारी थाना पीपलखूंट,रविन्द्र पाटीदार उनि थानाधिकारी थाना धोलापानी,पन्नालाल सउनि. डीएसटी,प्रतापसिंह सउनि साइबर सैल,महावीरसिंह हैडकानि. एजीटीएफ जयपुर,नरेन्द्र पाटीदार कानि.एजीटीएफ जयपुर,आशीष कुमार सउनि थाना पीपलखूंट,गोपाललाल हैडकानि. थाना पीपलखूंट,विनोद कानि डीएसटी, नरेन्द्रसिंह कानि डीएसटी,रमेशचन्द्र कानि साइबर सैल,पंकज कानि साइबर सैल,हेमेन्द्र कानि डीएसटी,संदीप कानि डीएसटी,रमेशचन्द्र कानि. साइबर सैल,अरविंदसिंह कानि. साइबर सैल,सुरजमल कानि. थाना पीपलखूंट,महेशचन्द्र कानि. थाना पीपलखूंट,भक्तवीरसिंह कानि. थाना पीपलखूंट,अशोक कुमार कानि. थाना पीपलखूंट द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।