BIG NEWS : उमराव सिंह गुर्जर AICC के डेलीगेट्स में शामिल,सोशल मीडिया पर लगा बधाईयों का तांता,पड़े ये खबर

उमराव सिंह गुर्जर AICC के डेलीगेट्स में शामिल

BIG NEWS : उमराव सिंह गुर्जर AICC के डेलीगेट्स में शामिल,सोशल मीडिया पर लगा बधाईयों का तांता,पड़े ये खबर

भोपाल , AICC ने मध्यप्रदेश के 71 निर्वाचित डेलीगेट्स की सूची जारी की है,जिसमे नीमच से कांग्रेस के कद्दावर नेता उमराव सिंह गुर्जर का नाम भी शामिल है,जैसे ही ये खबर नीमच क्षेत्र में लगी तो गुर्जर के समर्थको में खासा उत्साह देखने को मिला और सोशल प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में बधाइयों का ताँता सा लग गया वही प्रत्यक्ष रूप से भी कोंग्रेसजनो ने उन्हें फूल मालाएं पहनते हुए बधाई भी दी,


गौरतलब है की अखिलभारतीय कांग्रेस कमेटी की सर्वोच्च निति निर्धारण संस्था में मप्र के 71 कांग्रेस नेताओ को शामिल किया गया है,और इस सूचि में उमराव सिंह गुर्जर का नाम आना अपने आप में बड़ा महत्वपूर्ण माना जा रहा है,