BIG BREAKING : नीमच मंडी व्यापारी का मुनीम जब निकला कलेक्शन को,तो बदमाशों ने बोल दिया धावा,पहले पीछे से पहुंचाई चोट,फिर आँखों में डाली मिर्च,ओर ले उड़े लाखो से भरा बेग,अब बघाना पुलिस जुटी जाँच में,पढ़े ये खबर

नीमच मंडी व्यापारी का मुनीम जब निकला कलेक्शन को,तो बदमाशों ने बोल दिया धावा,

BIG BREAKING : नीमच मंडी व्यापारी का मुनीम जब निकला कलेक्शन को,तो बदमाशों ने बोल दिया धावा,पहले पीछे से पहुंचाई चोट,फिर आँखों में डाली मिर्च,ओर ले उड़े लाखो से भरा बेग,अब बघाना पुलिस जुटी जाँच में,पढ़े ये खबर

नीमच / बीते मंगलवार को मंडी व्यापारी के मुनीम के साथ एक वारदात घटने की खबर सामने आई है जिसमे कुछ अज्ञात लोगो द्वारा उसके साथ मारपीट करते हुए लाखो के पेमेंट को ले भागने की बात सामने आई है,

मिली जानकारी के अनुसार जीएम इंटरप्राइजेस फर्म क मुनीम सोनू अहीर जब पेमेंट कलेक्शन करते हुए मंगलवार की शाम लेवड़ा रोड से मंडी लोट रहे थे तभी उसके पीछे से किसी ने मारा ओर आँखों में मिर्ची डाल उसका बेग लेकर मोके से फरार हो गए,सोनू के अनुसार बेग में पांच लाख से ज्यादा का कलेक्शन था,जैसे ही ये खबर पुलिस को लगी तो हर तरफ बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई जबकि मुनीम सोनू को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहा वो इलाजरत है ,

इस मामले में हमने अस्पताल में सोनू अहीर से भी बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन परिजनों ने बताया की वो अभी बात करने की स्थिति में नहीं है,जबकि पुलिस अधिकारी से चर्चा की गई तो वे फ़िलहाल लूट की इस वारदात के हर एक पहलू की जाँच पड़ताल किये जाने के बाद ही कुछ कहने की बात कह रहे है,

इस पुरे मामले में पुलिस रात दिन एक कर रही है पर इस वारदात का कोई पुख्ता लिंक अभी तक हाथ नहीं लगा है पुलिस अधिकारी के बयान भी फ़िलहाल हर पहलू की जाँच किये जाने के सामने आये है ऐसे में मामला संदेह से परे भी नजर नहीं आ रहा है,बहरहाल पुलिस जाँच के बाद ही खुलासा हो पायेगा की आखिर इस वारदात को अंजाम देने वाले कौन है ओर क्या इसमें कोई भेदी तो नहीं जिसने इस वारदात को अंजाम दिया हो,