BIG NEWS : नवरात्री का आज सातवां दिन,ओर भादवामाता में भारी भीड़,फिर गुम हुए एक के बाद एक बच्चे,परिजन आये सदमे में,फिर पुलिस का एक्शन,मिली ऐसे कामयाबी,पढ़े ये खबर
नवरात्री का आज सातवां दिन,ओर भादवामाता में भारी भीड़,फिर गुम हुए एक के बाद एक बच्चे,परिजन आये सदमे में,

नीमच / महामाया भादवामाता मंदिर मे नवरात्रि पर्व होने से माताजी दर्शन व मेले मे बडी संख्या मे श्रद्धालु आ रहे है ऐसे में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरी. विकास पटेल के नेतृत्व मे पुलिस टीम थाना नीमच सिटी द्वारा महामाया भादवामाता जी मंदिर मे माकुल व्यवस्था लगाई गयी है।
आज के दिन रविवार होने के साथ ही नवरात्री के 7 वे दिन 08 नाबालिक बच्चे, जो भीड अधिक होने से अपने परिवारजनो से दुर हो गये थे। नीमच पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर नाबालिक बच्चो को एक एक कर ढुढकर उनको परिजनो के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा इस प्रकार की व्यवस्था लगातार निरन्तर जारी रखी गयी है।
भारी भीड़ के चलते बच्चो के अचानक खो जाने से परिजन कभी घबरा से गए थे लेकिन पुलिस की सजगता के चलते सभी बच्चो को सकुशल खोज ही निकला गया,
सराहनीय कार्य - उक्त कार्यवाही मे महामाया भादवामाता मंदिर व्यवस्था मे लगे पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा।