NEWS: भाजपा पार्षद प्रतिनिधि कमल तिवारी (टोनू) की पत्रकार वार्ता, जोकचन्द पहले अपने गिरेबान में झांककर देते, फिर मोदी जी के खिलाफ चंदा लेने आए, पढ़े खबर
NEWS: भाजपा पार्षद प्रतिनिधि कमल तिवारी (टोनू) की पत्रकार वार्ता, जोकचन्द पहले अपने गिरेबान में झांककर देते, फिर मोदी जी के खिलाफ चंदा लेने आए, पढ़े खबर
भाजपा पार्षद प्रतिनिधि कमल तिवारी (टोनू) की पत्रकार वार्ता, जोकचन्द पहले अपने गिरेबान में झांककर देते, फिर मोदी जी के खिलाफ चंदा लेने आए
मंदसौर। पिपलियामंडी नगर पंचायत पार्षद प्रतिनिधि कमल तिवारी (टोनू) ने गायत्री शक्ति पीठ स्थित पत्रकार वार्ता की गई है। जिसमे टोनू तिवारी ने कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गत दिनों जोकचन्द व राजेश भारती द्वारा मोदी हटाओ राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाओ के उद्देश्य से रामदेवरा तक 600 किलोमीटर कि पैदल यात्रा की थी।
जिसमे मुझसे एक लाख नगद का चंदा, डीजे की गाड़ी, ओर एक आयशर गाड़ी, यासीन - ब्यावर के पास 500 लोगो का भोजन की व्यवस्था करने की मांग रखी थी। जो मेने मोदीजी हटाओ ओर राहुल गांधी लाओ को लेकर चंदा मांगने आए तो मैने तुरंत मना कर दिया। प्रधानमंत्री जी खिलाफ एक भी शब्द बर्दास्त नही होगा। नही देंगे चंदा तो बौखलाकर खाद घोटाले को लेकर बयानबाजी करने लगे।
पुराना प्रकरण जो कोर्ट में चल रहा है। उसको लेकर जोकचन्द ने मंत्री, भाजपा नेता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के ऊपर आरोप लगाने लगे। हालांकि सच छुपाने के प्रयास करो मगर भगवान के दरबार मे नही छुप सकता ऐसा ही मामला कांग्रेस नेता जोकचन्द के साथ हुआ है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोद के सामने जोकचन्द ने बाबाराम देवजी महाराज के यहाँ आए मुख्यमंत्री के सामने अपनी ऊची बात रखने के लिए यहाँ तक कह दिया है कि 2017 में मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जो किसान आंदोलन हुआ है वह हमने ही कराया था।
आग लग गई थी कई गाड़िया जलकर राख हो गई थी जिसमे 6 किसानों की जाने भी गई थी मामला पूरे प्रदेश में ही नही पूरे देश मे गुंजा था इसी कारण मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी मगर आपसी फूट की वजह से पुनः गिर गई। ओर यह बात भी रखी कि पिछले विधानसभा चुनाव में मात्र 1800 वोटो से चुनाव हारे है। जिसकी बौखलाहट के कारण जोकचन्द ने वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा व जनप्रतिनिधियों के ऊपर मिथ्या आरोप भी लगाए । इससे लगता है कि कांग्रेस नेता बौखला गए है। कुछ भी अनाब शनाब बोल रहे है। जिसको जनता बखूबी जानती है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सामंतसिंह शक्तावत, सरपंच प्रतिनिधि रणजीतसिंह शक्तावत (मूंदेड़ी), सुधीर जैन मामा, ललित भंबोरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया, उपाध्यक्ष भारतसिंह सोनगरा, पार्षद गोरधन नाथ योगी, पार्षद ललित कसेरा, पार्षद प्रतिनिधि संजय धनोतिया, अभिषेक घाटिया, दिनेश पोरवाल, सहित पत्रकार गण उपस्थित थे।