NEWS : मनासा से चारभुजा जी तक पैदल यात्रा,लड्डू गोपाल सर पर ओर डीजे की थाप,झूमते नाचते श्रद्धालु,निकल पड़े 280 किमी की यात्रा पर,पढ़े ये खबर

मनासा से चारभुजा जी तक पैदल यात्रा,लड्डू गोपाल सर पर ओर डीजे की थाप,

NEWS : मनासा से चारभुजा जी तक पैदल यात्रा,लड्डू गोपाल सर पर ओर डीजे की थाप,झूमते नाचते श्रद्धालु,निकल पड़े 280 किमी की यात्रा पर,पढ़े ये खबर

रिपोर्टर- मनीष जोलान्या,,,,
मनासा।प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मनासा चारभुजा नाथ मंदिर कपड़ा बाजार से सोमवार को सुबह 8 बजे से शुरू हुई विशाल पैदल यात्रा चारभुजा राजस्थान के लिए प्रमुख मार्गों से निकली ,डीजे ढोल धमाकों के साथ सफेद पोशाक पहने हुए कतार बध सभी पैदल यात्रियों ने  भगवान लड्डू गोपाल को माथे पर रख यात्रा की शुरुआत हुई जिनका नगर के प्रमुख मार्गो से फूलो से भव्य स्वागत किया गया 
पैदल यात्रा आयोजन कर्ता प्रमुख मदन झवर ओर जगदीश तोषनिवाल ने बताया के यह 28 वी पैदल यात्रा है जिसमे करीब 400 पैदल यात्रिओ ने भाग लिया 10 दिव्यसीय पैदल यात्रा जो मनासा से शुरू हुई  जिसमे करीब आसपास क्षेत्र के कई गाँवो से लोगो ने भी भाग लिया । मनासा से शुरू हुई पैदल यात्रा 280 किलोमीटर का करीब सफर तय कर 10 दिन में बड़े चारभुजाजी राजस्थान पहुंच महाआरती के साथ यात्रा आयोजन का समापन होगा।