BIG BREAKING : उदयपुर का गोल्ड लोन बैंक,जहा घुसे नकाबपोश लुटेरे,फिर स्टाफ को बनाया बंधक,गन पॉइंट पर ऐसे की लूट,लाखो कैश ओर सोना लेकर हुए फरार,सीसीटीवी में कैद तस्वीरें,देखे ये खबर

उदयपुर का गोल्ड लोन बैंक,जहा घुसे नकाबपोश लुटेरे,फिर स्टाफ को बनाया बंधक,

BIG BREAKING : उदयपुर का गोल्ड लोन बैंक,जहा घुसे नकाबपोश लुटेरे,फिर स्टाफ को बनाया बंधक,गन पॉइंट पर ऐसे की लूट,लाखो कैश ओर सोना लेकर हुए फरार,सीसीटीवी में कैद तस्वीरें,देखे ये खबर

उदयुपर / शहर में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। लुटेरों ने एक गोल्ड बैंक से 24 किलो सोने के जेवर लूटे हैं और साथ ही लाखों रुपए कैश लूटे हैं। लूट की इस वारदात के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी की गई है। कुछ सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे जिसके आधार पर पुलिस अपनी जाँच पड़ताल कर रही है । घटना उदयपुर जिले के प्रताप नगर थाना क्षेत्र की है। वारदात आज सवेरे सवेरे उस समय हुई है जब बैंक खुला ही था और स्टाफ आया ही था,

मिली जानकारी के अनुसार प्रताप नगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास में स्थित मणप्परुम गोल्ड लोन कंपनी की है। पहली मंजिल पर बने ऑफिस में आज सवेरे बैंक खुलते ही वारदात हो गई। करीब साढ़े नौ बजे पाच लुटेरे उपर आए और स्टाफ को गन प्वाइंट पर ले लिया। सभी ने नकाब पहना था।

जनहोने तिजोरी की चाबी लेकर उसमें रखा करीब चौबीस किलो सोना निकाला और साथ ही वहां रखा करीब ग्यारह लाख रुपए कैश भी लूट लिया। इस वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आ जाए इसलिए सर्वर बॉक्स तोड़कर नष्ट कर दिया गया। आधा घंटे की लूट के बाद आरोपी फरार हो गए। शहर में कई जगहों से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि लूटे गए 24 किलो सोने की कीमत करीब चौदह करोड़ रुपए बताई गई है।

क्लिक कर देखे लूट का सीसीटीवी फुटेज ,,,,,


पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई है। उदयपुर एसपी ने शहर थानाधिकारियों को लेकर टीमें बनाई है। इन टीमों को पूरे शहर में तैनात कर दिया गया है। शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी की गई है। ओर सघन तलाशी अभियान भी शुरु कर दिया गया है।