BIG BREAKING: पत्नी पर चरित्र शंका,फिर भेजा पीहर,जब मामा छोड़ने आए ससुराल,तो पति ने बोला हमला,बुजुर्ग हुए गंभीर घायल,अब इलाज के दौरान मौत,गुस्साए परिजन,किया सिटी थाने का घेराव, पढ़े मनीष शिंदे की ये खबर

पत्नी पीआर चरित्र शंका,फिर भेजा पीहर,जब मामा छोड़ने आए ससुराल,तो पति ने बोला हमला,बुजुर्ग हुए गंभीर घायल,अब इलाज के दौरान मौत,गुस्साए परिजन,किया सिटी थाने का घेराव,

BIG BREAKING: पत्नी पर चरित्र शंका,फिर भेजा पीहर,जब मामा छोड़ने आए ससुराल,तो पति ने बोला हमला,बुजुर्ग हुए गंभीर घायल,अब इलाज के दौरान मौत,गुस्साए परिजन,किया सिटी थाने का घेराव, पढ़े मनीष शिंदे की ये खबर

नीमच / आज सिटी थाने पर अचानक कुछ लोग एक वृद्ध की लाश लेकर पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए भारी हंगामा खड़ा कर दिया। जिसे देखते हुए मौके भारी पुलिस बल के साथ ही थाना अधिकारी भी वहां पहुंचे और लोगों से बातचीत कर उन्हें कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

दरअसल ये मामला जावी गांव से जुड़ा है, जहां पिछली 7 जुलाई को थड़ोद के रहने वाले बुजुर्ग अपनी भांजी मैना को जावी उसके ससुराल छोड़ने गए थे। लेकिन वहा मैना के पति ओमप्रकाश धनगर व उसके परिजनों ने अचानक ही बुजुर्ग प्रभुलाल पर हमला बोल दिया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से उन्हें गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया था। जिनकी अब मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों में काफी आक्रोश आरोपी पक्ष सहित पुलिस की इस मामले में ढीली कार्यवाही को लेकर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते ही परिजन आज बड़ी संख्या में थाने जा पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे है।

मृतक वृद्ध प्रभुलाल के परिजनों का कहना है की जावी के रहने वाले ओमप्रकाश धनगर और उसके परिवार के लोग मैना के लड़का नहीं होने के चलते उसे प्रताड़ित करने के साथ ही मारपीट किया करते थे। साथ ही उस पर चरित्र शंका भी ये लोग कर उसे वापस घर नहीं आने दे रहे थे। हमने पुलिस को जानकारी दे रखी थी उसके बाद भी ये घटना घटी है, पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

वहीं ये जानकारी भी सामने आई है कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी पक्ष के लोगों को भी अपनी हिरासत में लिया हुआ है, हालांकि अभी क्या कार्यवाही की गई है ये बात सामने नहीं आई है।