BIG BREAKING : कोरोना की आहट पर बड़ा अपडेट, इंदौर के डॉक्टर ने किया खुलासा, महिला पॉजिटिव, और कनेक्शन नीमच से भी, क्या संक्रमण से सुरक्षित है हमारा शहर, और चर्चाओं पर लगा विराम...! पढ़े ये खबर
और चर्चाओं पर लगा विराम...! पढ़े ये खबर
नीमच। इंदौर और नीमच से जुड़े लोगों में कोरोना संक्रमण मिलने की पुष्टि होने के बाद से ही जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग के हड़कंप मचा हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर आम जनता में भी कहीं का कहीं अफरा तफरी है। मामले को लेकर एक बड़ा अपडेट अभी-अभी सामने आया है। जिसे एक राहत भरी खबर भी नीमच जिले वासियों के लिए माना जा सकता है।
दरअसल, सीएमएचओ ऑफिस इंदौर के डॉ. अंशुल मिश्रा ने इस पूरे मामले में अपनी बात रखते हुए बताया कि, बीती दिनांक 30 जुलाई को 55 वर्षीय एक महिला में कोविड-19 के संक्रमण पाए गए थे। जिसका उपचार इंदौर में ही एक निजी अस्पताल में चल रहा था। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है, और उसे डॉक्टरों द्वारा अस्पताल से छुट्टी भी दें दी गई है। वह इंदौर जिले में ही रहता है।
अब इस मामले में चौकाने वाली बात यह है कि, जब कोरोना से संक्रमित महिला का उपचार इंदौर के निजी अस्पताल में चल रहा था। उसी दौरान ये बात सामने आई थी कि उक्त महिला मरीज का एक रिश्तेदार नीमच जिले का भी निवासी है। लेकिन राहत भरी बात यह है कि, नीमच निवासी रिश्तेदार पिछले करीब छह महीने से उक्त संक्रमित महिला से मिला ही नहीं।
कुल मिलाकर सीएमएचओ ऑफिस इंदौर के डॉ. अंशुल मिश्रा ने पूरा मामला स्पष्ट कर दिया कि, नीमच निवासी लोग महिला के रिश्तेदार है, और उनका संक्रमित महिला से आमना सामना नहीं हुआ। ऐसे में यह भी कहां जा सकता है कि, नीमच जिले में कोरोना की दस्तक नही हुई है।