BIG NEWS: रोड़ किनारे इसके इंतजार में खड़े मनदीप और रवि, पर पहले ही पहुंच गई सरवानिया पुलिस, बैगों को खंगाला, तो मिली अवैध नशे की बड़ी खैप, अब दोनों तस्कर उगलेंगे राज...! पढ़े खबर
रोड़ किनारे इसके इंतजार में खड़े मनदीप और रवि
नीमच। एसपी अमित तोलानी, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश के दिशा-निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय एवं जावद थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सरवानिया पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम मुखबीर की सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए नीमच-सिंगोली रोड़ के किनारे गोपाल पाटीदार के खेत के समीप मेन रोड़ सरवानिया महाराज के पास दो व्यक्ति दो बैग से कुल 26 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया। साथ ही मौके से दोनों आरोपी मनदीप पिता प्रेमसिंह रायसीख व रवि पिता सुरेन्द्र सिंह निवासी हनुमानगढ़ राजस्थान को को गिरफ्तार किया। मामले में अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में सरवानिया महाराज चौकी प्रभारी उनि. परमानंद गिरवाल व टीम का सरहानीय योगदान रहा।