NEWS: प्रदेश भर में मनेगा गौरक्षा वर्ष,सीएम मोहन यादव ने दिए आदेश,बघाना थाने पर हुई ये अहम बैठक,पढ़े खबर

प्रदेश भर में मनेगा गौरक्षा वर्ष,सीएम मोहन यादव ने दिए आदेश,बघाना थाने पर हुई ये अहम बैठक,पढ़े खबर

NEWS: प्रदेश भर में मनेगा गौरक्षा वर्ष,सीएम मोहन यादव ने दिए आदेश,बघाना थाने पर हुई ये अहम बैठक,पढ़े खबर

नीमच। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा प्रदेश भर में गौरक्षा वर्ष मनाने का संकल्प लिया गया। इसी तारतम्य में सीएम द्वारा गौवंश तस्करी को लेकर प्रभावी कार्यवाही के आदेश जारी किए गए हैं। जिसे लेकर जिला पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया व नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्ग दर्शन में आज बघाना थाने पर निरीक्षण विजय सागरिया द्वारा गौशाला संचालकों के साथ एक बैठक आहूत की गई।
जिसमें गौशालालों की सुरक्षा को लेकर कैमरे लगवाने,रात्रि में चौकीदार को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने सहित अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।  वहीं जिन रास्तों से गौवंश तस्करी की जाती है,उन रास्तों पर भी कैमरे लगवाने के साथ ही रोड से गौवंश को गौशालाओं में प्रवेश दिलाने एवं तस्करी को लेकर सूचना उपलब्ध कराने को लेकर भी चर्चा की गई।
इस दौरान गौशाला की ओर से मितेश अहीर पार्थ जोशी, पारसमल पटवा, मनीष योगी, अमन ठाकुर,  बबलु ग्वाला, जोजो ठाकुर व अन्य गौ सेवक मौजूद रहे