BIG NEWS:मामला नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का,अब सह-आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे,पढ़े खबर
मामला नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का,अब सह-आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे,पढ़े खबर
पिपलियामंडी। म.प्र. शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिग बालक एवं बालिकाओं के अपहरण के अपराधों में शीघ्र बरामदगी करने हेतु "ऑपरेशन मुस्कान" के अंतर्गत अपहरण के अपराधों में विशेष कार्ययोजना बनाकर उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपहृत नाबालिग बालक एवं बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। जिसका जिला स्तरीय पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम सोलंकी द्वारा किया जा रहा है।
सूचनाकर्ता द्वारा थाना पिपलियामंडी में यह सूचना दी कि प्रातः 06:00 बजे उसकी 16 साल 04 माह की लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहृत कर ले गया है। जिस पर से थाना पिपलियामंडी पर अपराध क्रमांक 135/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना में यह तथ्य ज्ञात हुआ कि अपहृता को नन्ना उर्फ नाना उर्फ विष्णु पिता कन्हैयालाल मेघवाल उम्र 25 साल निवासी थाना बघाना जिला नीमच अपहृत करके ले गया हैं। प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी पिपलियामंडी निरीक्षक नीरज सारवान एवं थाना प्रभारी मल्हारगढ निरीक्षक राजेन्द्र पवार के संयुक्त नेतृत्व में उनि. संजय प्रताप सिंह थाना मल्हारगढ एवं टीम द्वारा अपहृता को उदयपुर राजस्थान से सकुशल बरामद कर आरोपी विष्णु मेघवाल को गिरफ्तार कर अपराध में धारा 366ए, 376, 376 (2) (एन), 506, 34 भादवि, 3/4, 5एल/6 पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गई है। आरोपी का घटना में साथ देने वाले साथी पुनीत पिता मोहनलाल चौहान उम्र 26 साल निवासी धानमंडी उदयपुर को भी सह आरोपी बनाया गया।
गौरतलब है कि पूर्व में एक मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी के बाद आज सहयोगी दूसरा आरोपी पुनीत पिता मोहन लाल उम्र 26 साल निवासी कोटड़ा छावनी जिला उदयपुर को भी पुलिस ने हत्थे चढ़ा। पिपलियामंडी थाना प्रभारी नीरज सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस टीम ने अपहरण बलात्कार एवं पॉस्को एक्ट के दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ भादवि की धारा 376 , 366, 376(2) (n) 506, 34 एवं 3/4 5L/6 पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज किया है।