NEWS: देवरी पड़दा के प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर, कभी भी हो सकता है हादसा, पढ़े खबर

देवरी पड़दा के प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर, कभी भी हो सकता है हादसा,

NEWS: देवरी पड़दा के प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर, कभी भी हो सकता है हादसा, पढ़े खबर

मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मालाहेड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव देवरी पड़दा के प्राथमिक विद्यालय  की बिल्डिंग की स्थिति काफी जर्जर  है। स्कूल बिल्डिंग कभी भी गिर सकता है इसी बीच स्कूल के बच्चें पढ़ाई कर रहे है। ऐसा नही है कि प्रशासन को इसकी जानकारी नही है कई समय से स्कूल प्रबंधक व ग्रामीणों द्वारा शिक्षा विभाग व प्रशासन के अधिकारियो को इसकी जानकारी दी जा चुकी है बावजूद  लेकिन इस ओर किसी ने भी ध्यान नही दिया ।सालो से बच्चें जर्जर भवन में पढ़ाई करने को मजबूर है। वही बरसात के दिनों में कोई अनहोनी की घटना ना हो उसके लिए स्कूल शिक्षक बच्चों की छूटी कर देते है ।

कभी कभार बरसात में स्कूल परिसर के सामने बनाये गए किचन शेड में बच्चो को बिठाते है । लेकिन किचन शेड भी भारी भृष्टाचार किया गया है चार साल पहले ही पंचायत द्वारा 1 लाख 80 हजार रुपये की लागत से बनवाया गया था वो भी जर्जर की हालत में है व अधूरा बना हुआ है। साथ ही स्कूल शौचालय भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है व गंदी अवस्था मे पड़ा हुआ है जिसका उपयोग भी नही किया जा सकता। ग्रामीणों द्वारा कई बार ज्ञापन के जरिए प्रशासकीय अधिकारियो व विधायक को स्कूल के हालातों से अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक कोई  कार्यवाही नही की गई। अब ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से स्कूल के हालात को सुधरवाने हेतु निवेदन किया है।