BIG NEWS : राष्ट्रिय गणित दिवस और श्री रामानुज जयंती,पर नीमच के PG कॉलेज में विभिन्न आयोजन,और ज्ञाताओ का सम्बोधन भी,जिसे लेकर छात्र छात्राओं में दिखा उत्साह,पढ़े ये खबर

राष्ट्रिय गणित दिवस और श्री रामानुज जयंती,पर नीमच के PG कॉलेज में विभिन्न आयोजन,और ज्ञाताओ का सम्बोधन भी

BIG NEWS : राष्ट्रिय गणित दिवस और श्री रामानुज जयंती,पर नीमच के PG कॉलेज में विभिन्न आयोजन,और ज्ञाताओ का सम्बोधन भी,जिसे लेकर छात्र छात्राओं में दिखा उत्साह,पढ़े ये खबर

नीमच / प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 22 दिसंबर 2025 को भारतीय ज्ञान परंपरा एवं गणित विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के माध्यम से रंगोली, पोस्टर एवं फोटो प्रदर्शनी द्वारा वैदिक गणित के 16 सूत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका फीता काटकर उद्घाटन किया। डॉ.ओ. पी. सिखवाल गणित विषय की भारतीय उन्नत परंपरा को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न पोस्टर्स एवं प्रदर्शनी के माध्यम से भारत के प्रमुख गणितज्ञ वैदिक गणित एवं भारतीय जनजीवन में गणित पद्धतियों की भूमिका को भी आयोजन में रेखांकित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद एवं श्री रामानुजन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। इसके पश्चात अतिथियों के स्वागत उपरांत प्राचार्य डॉ. प्रशांत मिश्रा द्वारा गणित विषय की जीवन में उपयोगिता एवं श्री रामानुजन के व्यक्तित्व पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए स्वागत उद्बोधन प्रदान किया गया,


जन भागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विश्व देव जी शर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें, उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणा संदेश देते हुए कहा कि रामानुजन के समान ही सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने हेतु निरंतर प्रयास करते रहें । इस अवसर पर परिसर अध्यक्ष अमन पांडे भी उपस्थित थे। 
 प्रथम विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. ओ.पी. सिखवाल प्राध्यापक गणित, पूर्णिमा इंस्टीट्यूट जयपुर ने कहा कि, "वैदिक गणित प्राचीन भारतीय ज्ञान का आधार और तीव्र मानसिक गणना की शक्ति है।" उन्होंने विद्यार्थियों को वैदिक गणित भारतीय ज्ञान परंपरा एवं गणित विषय में कैरियर अवसरों के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्रदान की।

द्वितीय विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. के.एल. जाट ने 'पीई' एवं विभिन्न समीकरणों की रोचक व्याख्या द्वारा विद्यार्थियों को श्री रामानुजन की गणितीय योगदान से परिचित कराया। साथ ही नंबर थ्योरी, थीटा फंक्शन एवं पार्टीशन फार्मूला पर विस्तार से प्रकाश डाला । अवसर पर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आर. के. गुजेटिया, डॉ. जे. सी. आर्य,  प्रो. सुनील कुमार , प्रो. भुनेश अंबवानी भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ  प्रभारी प्रो. अपर्णा रे , डॉ. असरार अंसारी,  प्रो. कल्याण सिंह वसुनिया, डॉ. चंचल जैन एवं  समस्त प्राध्यापकगण, स्नातक, स्नातकोत्तर के विद्यार्थी एवं एनएसएस के स्वयंसेवक एवं एनसीसी के कैडेट्स कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय जोशी ने किया। एवं आभार  प्रो. भुनेश अंबवानी ने व्यक्त किया,