NEWS: मालखेड़ा में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम सम्पन्न, मातृशक्ति का हुआ सम्मान,पढ़े ये खबर

मालखेड़ा में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम सम्पन्न, मातृशक्ति का हुआ सम्मान

NEWS: मालखेड़ा में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम सम्पन्न, मातृशक्ति का हुआ सम्मान,पढ़े ये खबर

नीमच। विद्या भारती मालवा प्रांत की योजना के अनुसार, ग्राम भारती जिला नीमच के तत्वावधान में सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर मालखेड़ा में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने सहभागिता की।

​कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ग्राम भारती जिला नीमच की जिलाध्यक्ष हेमलता धाकड़ एवं कैलाश कुँवर दीदी उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के परिचय के साथ हुआ, जिसे मनीषा पाटीदार द्वारा प्रस्तुत किया गया। गांव की महिलाओं, शीला पाटीदार एवं रामकन्या धाकड़ ने अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान गांव की सक्रिय महिलाओं अंशी धाकड़, शीला पाटीदार एवं रामकन्या धाकड़ का सम्मान किया गया। आयोजन को रोचक बनाने हेतु महिलाओं के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी रखी गई। इसमें सही उत्तर देने वाली महिलाओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका वर्षा सागर ने सभी उपस्थित अतिथियों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं गांव की गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं।