NEWS: शिक्षक दिवस आज,नागदा कॉलेज में 5 दिवसीय पर्व का शुभारंभ,विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित, पढ़े ये खबर

शिक्षक दिवस आज,नागदा कॉलेज में 5 दिवसीय पर्व का शुभारंभ,विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित,

NEWS: शिक्षक दिवस आज,नागदा कॉलेज में 5 दिवसीय पर्व का शुभारंभ,विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित, पढ़े ये खबर

नागदा: शासकीय कला विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार शिक्षक पर्व मनाया गया यह पर्व 5 सितंबर से प्रारंभ होकर 9 सितंबर तक मनाया जाएगा इसके अंतर्गत आज दिनांक 5 सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाया कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी बी रेड्डी ने की ।

अतिथि के रुप में डॉ सीएम मेहता सर एवं वासुदेव जटावन उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण  दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में सीएम मेहता सर ने अपने उद्बोधन में कहा कहा कि सैद्धांतिक शिक्षा एक शिक्षा एवं व्यावहारिक शिक्षा , नए शिक्षा नीति को आंकड़ों के माध्यम से छात्रों का मार्गदर्शन किया ।

प्राचार्य डॉक्टर रेड्डी सर ने अपने उद्बोधन में बताया कि एक शिक्षक दायित्व समाज और राष्ट निर्माण के लिए होना चाहिए ना कि केवल डिग्री या नौकरी के लिए ना हो, उन्होंने यह भी बताया कि एक विद्यार्थी में क्या-क्या विशेषताएं एवं मूल्य होनी चाहिए उस पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं शिक्षकों का सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन रा से यों अधिकारी डॉ उषा वर्मा ने किया एवं आभार डॉ नरूका ने व्यक्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ वीणा पारीक प्रोफेसर पूजा शर्मा  डॉक्टर आसाराम चौहान डॉ अर्चना खंडेलवाल डॉक्टर सविता वर्मा प्रोफेसर अंजू ठाकुर एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे |