NEWS : विजयादशमी पर्व आज,शहर में उत्साह का माहौल,और निकला RSS का पथ संचलन,नीमचवासियो ने फूलो से किया स्वागत,शाम को बुराई पर अच्छे की जीत का ये उत्सव,जहा हजारो लोग होंगे शामिल,पढ़े ये खबर

विजयादशमी पर्व आज,शहर में उत्साह का माहौल,और निकला RSS का पथ संचलन,

NEWS : विजयादशमी पर्व आज,शहर में उत्साह का माहौल,और निकला RSS का पथ संचलन,नीमचवासियो ने फूलो से किया स्वागत,शाम को बुराई पर अच्छे की जीत का ये उत्सव,जहा हजारो लोग होंगे शामिल,पढ़े ये खबर

नीमच / आज विजयादशमी पर सुबह संघ की अलग अलग शाखाओं से पथ संचलन किया गया, संघ के पथ संचलन में अनुशासन और समयबद्धता देखी गई,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन को देखने के लिए सड़कों पर नीमचवासी फूलो से स्वागत भी करते देखे गए,

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पारंपरिक तौर पर विजयादशमी पर्व पर विजय उत्सव के रूप में यह पथ संचलन निकाला जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में स्वयं सेवक अपनी वेशभूषा में पथ संचलन में शामिल होते हैं. शहर के अलग-अलग शाखाओ में आरएसएस द्वारा पथ संचालन किया गया,संघ के कार्यकर्ताओं ने लोगों से राष्ट्र निर्माण में कार्य करने का आह्वान किया,आरएसएस के गठन से अब तक हर दशहरे पर संघ द्वारा पूरे देश में पथ संचालन किया जाता है जो अब भी जारी ही है,

अलग-अलग साखाओं ने किया पथ संचलन.......
बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब संघ द्वारा हर शाखा का अलग-अलग पथ संचलन निकाला गया है,जिसमे बड़ी संख्या में  स्वयं सेवक अलग-अलग संघ की शाखा के पथ संचलन में शामिल हुए, फिलहाल, नीमच में उत्सवी माहौल का उत्साह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन ने दोगुना कर दिया है. वहीं शहर के लोगों को अब शाम का इंतजार है जब बुराई के प्रतीक रावण का दहन अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा और मुख्य समारोह में आकर्षक झांकी ,आतिशबाजी के साथ रावण सहित मेघनाथ कुम्भाकरण के पुतले दहन किये जायेगे ,