BIG NEWS: रिमझिम बारिश से आमजन को राहत, तो मंडी पहुंचे किसानों के लिए बनी आफत, मंडी प्रशासन पर फूटा आक्रोश, क्या रहा कारण, पढ़े खबर
रिमझिम बारिश से आमजन को राहत, तो मंडी पहुंचे किसानों के लिए बनी आफत, मंडी प्रशासन पर फूटा आक्रोश, क्या रहा कारण, पढ़े खबर
नीमच। एक और सोमवार अचानक हुई रिमझिम बारिश से जहां आमजन को गर्मी से राहत मिली। वहीं दूसरी और यह बारिश मंडी में आये किसानों के लिए आफत लेकर आई। जी हां हम बात कर रहे है कृषि उपज मंडी नीमच की। जहां एकाएक आई बारिश से किसानों का माल पानी से गीला हो गया।बताया जा रहा है कि मंडी में किसानों का माल खाली करने के लिए जो छपरें बने है, उनमें ज्यादातर व्यापारियों का माल रखा हुआ था। जिसके चलते किसानों को माल बाहर ही ढेर लगाकर बोली लगाई जा रही थी।
आपको बता दे कि यह कोई पहली बार नहीं है जो किसानों का माल बारिश की भेंट चढ़ा। इससे पूर्व भी कई यहां ऐसे ही हालात देखे जा चुके है। इतना ही नहीं कई बार किसानों द्वारा इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को शिकायत भी की गई। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता और हर बार किसानों को इसे लेकर आक्रोशित होना पड़ता है।
आज नीमच मंडी में अचानक बारिश होने से कलौंजी, सोयाबीन, असगंध की उपज में ज्यादा नुकसान देखने को मिला। जिसके चलते मंडी प्रशासन को किसानों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा। अब मंडी प्रशासन को चाहिए की ओर विशेष रूप से ध्यान देकर अन्नदाता की उपज को नुकसानी से बचाये।