NEWS: ग्राम खिमला में प्लांट का निर्माण, कंपनी के विरोध में आंदोलन, अब ग्रामीणों के बीच पहुंचे विधायक मारु, भरोसा तो दिलाया ही, विकास सहित योजनाओं के लाभ का भी दिया आश्वासन, पढ़े रुपेश सारू की खबर

ग्राम खिमला में प्लांट का निर्माण, कंपनी के विरोध में आंदोलन, अब ग्रामीणों के बीच पहुंचे विधायक मारु, भरोसा तो दिलाया ही, विकास सहित योजनाओं के लाभ का भी दिया आश्वासन, पढ़े रुपेश सारू की खबर

NEWS: ग्राम खिमला में प्लांट का निर्माण, कंपनी के विरोध में आंदोलन, अब ग्रामीणों के बीच पहुंचे विधायक मारु, भरोसा तो दिलाया ही, विकास सहित योजनाओं के लाभ का भी दिया आश्वासन, पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा। क्षेत्र के विकास एवं उन्नति के लिए मैं और भाजपा सरकार हमेशा तत्पर है। इसी कड़ी में ग्राम खिमला की भी उन्नति में अब देर नहीं लगेगी। ग्राम खिमला पंचायत सहित पठार क्षेत्र जहां विकास करेगा वही बेरोजगारी की समस्या भी अब क्षेत्र में खत्म होती देखी जाएगी। उक्त बात क्षेत्रीय  विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने ग्राम खिमला मैं ग्रामीणों के बीच कहे। 

गौरतलब है कि, बीते दिनों ग्राम खिमला पंचायत क्षेत्र में बन रहे शासन की योजना अनुसार करोड़ों रुपए का प्लांट का कार्य प्रारंभ हुआ है। जिसमें जमीन के अधिग्रहण के संबंध में कंपनी के विरोध में ग्रामीणजनों ने आंदोलन प्रारंभ किया था जो लगभग 14 दिनों चला किंतु आंदोलन का पटाक्षेप भाजपा के नेतागणों एवं समर्थन गणों द्वारा ग्रामीणों को लिखित आवेदन के साथ समाप्त किया गया। 

इसी संबंध में क्षेत्रीय विधायक मारू ने ग्रामीण जनों से विस्तृत चर्चा करने हेतु आज ग्राम खिमला का भ्रमण किया और ग्रामीण जनों को समझाया कि, यह योजना इस क्षेत्र के विकास के रूप में अग्रणी रहेगी तथा आपकी जमीन आपके पास ही रहेगी एवं आपके बच्चों का भविष्य को उज्जवला प्रधान करेगी। 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवकुमार मर्चा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन, न.पा. अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार, विधायक प्रतिनिधि करुण माहेश्वरी, मंडल महामंत्री दीपक मर्चा, केलाश देवड़ा सहित भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण जन उपस्थित रहे।