BIG NEWS: नाबालिग हुआ लापता, तो पिता पहुंचे दलौदा थाने, FIR के बाद हरकत में आई खाकी, राजस्थान से बालक दस्तयाब, कौन ले गया था बहला-फुसलाकर, पढ़े ये खबर
नाबालिग हुआ लापता, तो पिता पहुंचे दलौदा थाने, FIR के बाद हरकत में आई खाकी, राजस्थान से बालक दस्तयाब, कौन ले गया था बहला-फुसलाकर, पढ़े ये खबर

मंदसौर। जिले में अपह्रत हुए नाबालिग बालक-बालिकाओं की बरामदगी हेतु एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में एएसपी गौतम सौलंकी एवं एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के मार्गदर्शन में दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार व टीम द्वारा अपराध क्रमाकं 295/22 धारा- 363 भादवि में अपह्रत हुए नाबालिक बालक को दस्तयाब किया।
जानकारी के अनुसार बीती दिनांक 22.08.22 को फरियादी ने दलौदा थाने पर रिपोर्ट किया कि, उसके 14 वर्षीय नाबालिग बेटे को घर से कोई अज्ञात बदमाश बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया हैं। रिपोर्ट पर थाने में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 295/22 धारा- 363, भादवि. का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए टीम गठित कर बालक की दस्तयाबी हेतु वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में निरन्तर प्रयास किये। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई SOP में दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए अपह्त बालक की पतारसी की गई। इसी तारतम्य में दिनांक- 07 जनवरी को अपह्त बालक को सांवलिया मंदिर मण्डफिया राजस्थान से दस्तयाब किया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार, सउनि नरेन्द्र मकवाना, प्रआर रशीद पठान, आरक्षक नवनीत उपाध्याय, उमंग शर्मा, विक्रम पाटीदार, पप्पुसिंह और राकेश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।