NEWS: आराध्या वेलफेयर सोसाइटी ने किया कन्या को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान, डॉ. एन.के डबकरा बोले- महिला लिंगानुपात में वृद्धि अत्यंत जरूरी, पढ़े खबर

आराध्या वेलफेयर सोसाइटी ने किया कन्या को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान, डॉ. एन.के डबकरा बोले- महिला लिंगानुपात में वृद्धि अत्यंत जरूरी, पढ़े खबर

NEWS: आराध्या वेलफेयर सोसाइटी ने किया कन्या को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान, डॉ. एन.के डबकरा बोले- महिला लिंगानुपात में वृद्धि अत्यंत जरूरी, पढ़े खबर

नीमच। राजमाता विजयाराजे सिंधिया शासकीय जिला चिकित्सालय में आराध्या वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा कन्याओं को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान निरंतर जारी हैं। इस अवसर पर आराध्या संस्था संयोजिका एडवोकेट मीनू लालवानी ने बताया कि, आज संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहयोगी व अतिथि के रूप मेें सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा, अनिता डबकरा, प्रगति विद्यालय प्राचार्य विनीता मिश्रा ने कार्यक्रम में सहभागिता कर नवजात कन्याओं को ऊनी कपड़े, खिलौने, बिस्किट, दलिया, व कन्याओं को जन्म देने वाली माताओं को कंबल भेंट कर मोतियों की माला पहनाकर सम्मानित किया हैं। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच प्राचार्य डॉ. एन.के. डबकरा ने कहा कि कन्या लिंगानुपात में वृद्धि कि दिशा में अच्छा कार्य हैं। समाज में ऐसी शानदार पहल को सहयोग और प्रोत्साहन मिलना चाहिए। वर्तमान समय में पुरुषों की संख्या महिलाओं की संख्या से कहीं अधिक है। महिला लिंगानुपात में वृद्धि होनी चाहिए नहीं तो एक बड़ा प्राकृतिक असंतुलन पैदा होगा। इस अवसर पर अतिथि विनीता मिश्रा ने कहा कि, आराध्या का प्रयास सराहनीय हैं समाज को नई दिशा देने वाली एक अनूठी पहल हैं महिला सशक्तिकरण तभी सम्भव होगा जब कन्याओं को जन्म देने वाली माताओं को सम्मान मिलेगा। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. एन.के. डबकरा प्राचार्य सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच, अनिता डबकरा, प्रगति स्कूल प्रिंसीपल विनीता मिश्रा, विशेष अतिथि डॉ. स्वप्निल वघवा, भाजपा अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गोयल, किरण तिवारी, शिखा तिवारी, हेमलता बघेरवाल सहित सपना कारपेंटर, श्रीमती शोभना रोहिड़ा, सुनीता रोहिड़ा,  ज्योति रोहिड़ा, आकर्षी तिवारी, चन्द्रप्रकाश मोमू लालवानी, रामेश्वर नागदा, हितेश राजौरा, आशीष रैगर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।