BIG NEWS : बारिश के पहले अलर्ट हुई नगर पालिका, नीमच के इन वार्डो में चलाया अभियान, की बड़े नालों व चैंबरों की ताबड़तोड़ साफ-सफाई, पढ़े खबर

बारिश के पहले अलर्ट हुई नगर पालिका

BIG NEWS : बारिश के पहले अलर्ट हुई नगर पालिका, नीमच के इन वार्डो में चलाया अभियान, की बड़े नालों व चैंबरों की ताबड़तोड़ साफ-सफाई, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा, सीएमओ जमनालाल पाटीदार, सभापति धर्मेश पुरोहित, स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टाक द्वारा चलाए जा रहे साफ सफाई अभियान के तहत बरसात के पूर्व वार्ड क्रमांक 7 और 9 के बीच होकर गुजर रहे नालों की साफ सफाई नगर पालिका की विशेष टीम द्वारा अभियान चलाकर की। 

इस कड़ी में इंदिरा नगर विजडम स्कूल के पीछे स्थित चैंबरों की साफ सफाई की गई, जो कि दीनदयाल वाटिका तालाब की पाल होते हुए आरा मशीन से स्पेंटा पेट्रोल पंप के पीछे तक जाम पड़े चैंबरों को खुलवाया। क्षेत्रीय पार्षद सुमित्रा-मुकेश पोरवाल, पार्षद हरगोविंद दीवान द्वारा लगातार क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर मांग की जा रही थी। 

समय-समय पर नालों की सफाई अभियान के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में अपनी आवाज को नगर पालिका परिषद की बैठक में भी उठाया बरसात आने से पूर्व नालों की सफाई होने से क्षेत्र के रहवासियों में अपार हर्ष है। नगर पालिका साफ सफाई प्रभारी अविनाश घेंघट द्वारा उनकी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे एवं साफ-सफाई अभियान का कार्य प्रारंभ किया। इसको लेकर क्षेत्र के रहवासियों में प्रसन्नता है। वही जागरूक पार्षदों की सक्रियता के लिए उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं। बरसात के पूर्व नालों की सफाई होने से घरों में पानी नहीं घुसेगा। आए दिन घरों में पानी घुसने की शिकायत मिल रही थी। जिससे अब जनता को निजात मिलेगी।