शोक संदेश: नहीं रहें वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल अली ईरानी के छोटे भाई बुरहान ईरानी, अल्प आयु में ईलाज के दौरान मुंबई में निधन, परिवार में शोक की लहर, पढ़े खबर
परिवार में शोक की लहर, पढ़े खबर

नीमच। शहर के वरिष्ठ अब्दुल अली ईरानी के छोटे भाई बुरहान ईरानी का मुंबई में ईलाज के दौरान बुधवार को 44 वर्ष की अल्प आयु में निधन हो गया।
बुरहान ईरानी को कुछ दिन पहले दिल का दोहरा पड़ा था, तो परिजन उन्हें उदयपुर के पेसिफिक हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। जहां उनका उपचार चला, और वह स्वस्थ हो गए। लेकिन नीमच आने के एक माह बाद फिर उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां 07 अक्टूबर की दोपहर ईलाज के दौरान उनका दुखद निधन हो गया।
आपको बता दें कि, बुरहान ईरानी सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते थे। बुरहानुद्दीन ईरानी ने 25 से ज्यादा बार अपने अमूल्य रक्त का दान किया। ऐसे में उनके निधन का समाचार मिलते ही परिजनों और परिवार सहित उनके चाहने वालों में शोक की लहर छा गई।