NEWS : मध्य प्रदेश शासन का अभियान, बुधवार का उगता सूरज, और नगर पालिका की टीम पहुंचेगी नीमच के इस चौराहे पर, फिर करेगी ये बड़ा काम, पढ़े खबर
मध्य प्रदेश शासन का अभियान
नीमच। मध्य प्रदेश शासन द्वारा 5 से 16 जून तक जल स्त्रोंतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु संचालित विशेष अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के मार्गदर्शन में जनसहयोग से जारी विभिन्न गतिविधियों के तहत 12 जून बुधवार को प्रात: 7 से 9 बजे तक शोरूम चौराहे के पास ग्रीन बेल्ट (डॉ. सिद्धिकी के पास) में कुआ सफाई का अभियान संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, स्वच्छ भारत विकास संस्थान सहित अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों तथा शहर के अन्य पर्यावरणप्रेमी नागरिकों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से चलाया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका की जलकल शाखा के प्रभारी उपयंत्री अम्बालाल मेघवाल व कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि, इसी तरह इस अभियान के अंतर्गत 13 जून को प्रात: 7 से 9 बजे तक डॉ. गुप्ता हास्पिटल के पास पुलिया की साफ-सफाई का अभियान, 14 जून को प्रात: 7 से 9 बजे तक एकता कॉलोनी पुलिया की साफ-सफाई का अभियान, 15 जून को प्रात: 7 से 9 बजे तक सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे पुलिया की साफ-सफाई का अभियान व 16 जून को प्रायवेट बस स्टेण्ड की साफ-सफाई का अभियान जन-सहयोग से चलाया जाएगा। मेघवाल व शर्मा ने समस्त सभापतिगण, पार्षदगण, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यगण, विभिन्न समाजजनों, पर्यावरण प्रेमी नागरिकों व शहर के प्रबुद्धजनों से अभियान में सहभागिता निभाने का अनुरोध किया है।