NEWS : जल स्‍त्रोतों का संरक्षण, नीमच में चलेगा सफाई अभियान, तो चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन, देरी ना करें, रविवार को आप भी पहुंचे यहां, पढ़े खबर

जल स्‍त्रोतों का संरक्षण

NEWS : जल स्‍त्रोतों का संरक्षण, नीमच में चलेगा सफाई अभियान, तो चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन, देरी ना करें, रविवार को आप भी पहुंचे यहां, पढ़े खबर

नीमच। मध्‍य प्रदेश शासन द्वारा 5 जून से 16 जून तक जल स्‍त्रोंतों के सरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु संचालित विशेष अभियान के तहत नगर पालिका परिषद द्वारा नपाध्‍यक्ष स्‍वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जन सहयोग से जारी विभिन्‍न गतिविधियां के तहत 9 जून को सुबह 07 से 09 बजे तक गांधी वाटिका टाऊन हॉल के समीप शहीद पार्क पारसी बावड़ी में संकल्‍प पर्यावरण मित्र संस्‍था सहित अन्‍य स्‍वंय सेवी संस्‍थाओं व पर्यावरण प्रेमी नागरिकों के सहयोग से बगीचे पारसी बावड़ी का सफाई अभियान चलाया जावेगा एवं सांय काल 4 से 6 बजे तह गांधी वाटिका में स्‍कूली छात्र-छात्राओं की जल संरक्षण विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। 

उक्‍त जानकारी देते हुए नगर पालिका के उपयंत्री अंबालाल मेघवाल एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी घनश्‍याम नागदा ने शहर के नागरिकों से पारसी बावड़ी व बगीचों की सफाई में सहभागिता निभाते हुए श्रमदान करने तथा सभी शासकीय व अशासकीय स्‍कूलों के छात्र छात्राओं से निबंध व चित्रकला में सहभागिता निभाने का अनुरोध किया है।