NEWS : निक्षय अभियान, मित्रों, टीबी चैंपियन्स और क्षय मरीजों का डिप्टी सीएम ने किया सम्मान, फूड बास्केट किए वितरित, पढ़े खबर
निक्षय अभियान

मंदसौर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टकरावद के अस्पताल परिसर में शुक्रवार को सौ दिवसीय निक्षय अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की गरिमामयी उपस्थिति मे निक्षय मित्रों, TB चैंपियन्स तथा क्षय मरीजों को सम्मानित किया। साथ ही नए निक्षय मित्रो के द्वारा TB मरीजो को फ़ूड बास्केट (प्रोटीन रीच डाइट) का वितरण किया। कार्यक्रम में अस्पताल स्टाफ, आशा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहें।
निक्षय मित्र अभियान राज्यपाल के अर्द्धशासकीय पत्र अनुसार “प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा क्षय रोगियों को सामुदायिक सहायता प्रदान करने हेतु निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, अशासकीय संगठनो, विशिष्ट व्यक्ति एवं निजी संस्थानों को निक्षय मित्र बनाया जाकर उनकी सहभागिता से क्षय रोगियों को फ़ूड बास्केट पोषण की सहायता प्रदान की जाती है। फ़ूड बास्केट में मुंगदाल, चना, मूंगफली, दलीया, राजमा, चवला, मुंगबड़ी और सोयाबड़ी आदि पोष्टिक आहार TB मरीजो को प्रदान किया जाता है।
एक ही दिन में टकरावद सेक्टर में बने 19 निक्षय मित्रजन आरोग्य समिति प्रा. स्वा. केंद्र टकरावद के अध्यक्ष उषा महेंद्र पाटीदार तथा संस्था प्रमुख डॉ. आसिफ खान द्वारा समिति की मासिक बैठक में सदस्यों तथा जन समुदाय से निक्षय मित्र बनने हेतु अपील की गई। जिसका असर देवड़ा के कार्यक्रम में देखने को मिला और रिकॉर्ड 19 निक्षय मित्र TB मरीजो की सेवा के लिए स्वेच्छा से आगे आए।
ये बने निक्षय मित्र-
महेंद्र पाटीदार टकरावद, शरद जैन संजीत, राजेंद्र सिंह राणा सिन्दपन, दिलीप सिंह बोराना आरडी, अनिल चौहान टकरावद, दीपक शर्मा चिल्लोद पिपलिया, अर्जुन सिंह रणायरा, अरुण कारपेंटर बिल्लोद, सुरेन्द्र गौड़ मंदसौर, संजय मालवीय टकरावद, मुन्नालाल लोहार टकरावद, राजेश प्रजापति, उदयराम परिहार, कविता झमकलाल पाटीदार टकरावद, अजय जैन, राजेंद्र जोशी, संगीता ठाकुर, सुश्री साधना बघेल, रमेश राठौर तलावपिपलिया।
कार्यक्रम का संचालन फार्मासिस्ट रामप्रसाद धनगर तथा आभार सुरेन्द्र पाटीदार (सेक्टर सुपरवाइजर) द्वारा व्यक्त किया गया।