BIG NEWS: ग्राम मोया में आबकारी विभाग की दबिश, हजारों लीटर लहान और हाथ भट्टी की शराब जप्त, फिर मौके पर की ये बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर
ग्राम मोया में आबकारी विभाग की दबिश, हजारों लीटर लहान और हाथ भट्टी की शराब जप्त, फिर मौके पर की ये बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर
नीमच। जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में मंगलवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। इस दौरान विभागीय टीम ने हजारों लीटर लहान जप्त करते हुए नष्ट किया।
जानकारी के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी आर.एन व्यास के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक कमलेश सोलंकी के नेतृत्व में टीम ने ग्राम मोया में दबिश दी। इस दौरान 2 हजार लीटर लहान नष्ट कराया। वहीं 25 लीटर हाथ भट्टी की शराब जप्त की गई।
उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक विष्णु सिंह यादव, सैनिक जितेन्द्र सिंह, जीतू सिंह और दिनेश धनगर का सराहनीय योगदान रहा।