BIG BREAKING: एक्शन में MP सरकार, जुआ-सट्टा, अवैध शराब और स्मगलर के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी, CM शिवराज बोले- जिन अफसरों में दम, वहीँ रहें फील्ड में, जाने क्या है ऑपरेटिंग क्रश...! पढ़े खबर

एक्शन में MP सरकार, जुआ-सट्टा, अवैध शराब और स्मगलर के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी, CM शिवराज बोले- जिन अफसरों में दम, वहीँ रहें फील्ड में, जाने क्या है ऑपरेटिंग क्रश...! पढ़े खबर

BIG BREAKING: एक्शन में MP सरकार, जुआ-सट्टा, अवैध शराब और स्मगलर के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी, CM शिवराज बोले- जिन अफसरों में दम, वहीँ रहें फील्ड में, जाने क्या है ऑपरेटिंग क्रश...! पढ़े खबर

डेस्क। एमपी की शिवराज सरकार अब बड़ी तैयारी में जुट गई है। अब जुआ, सट्टा, अवैध शराब, शिकारी और गोकशी के खिलाफ बड़े एक्शन लिए जायेंगे। जिसके लिए एमपी में अब दबंग पुलिस अफसर ही फील्ड में रह पाएंगे। फील्ड में पुलिस तैनाती को लेकर सरकार का बड़ा फैसला भी सामने आया। समूचे प्रदेश में गुना फार्मूले के आधार पर बड़ा ऑपरेशन चलाने की तैयारी है। ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए यह फैसला लिया गया है।

इसी कड़ी में जुआ-सट्टा, अवैध शराब के खिलाफ भी बड़ा ऑपरेशन चलेगा। सभी तरह के अपराधों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई हाई कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। सीएम शिवराज के निर्देश दिए हैं कि, जिन अफसरों में दम है, वही फील्ड में रहें। इस संबंध में डीजीपी को निर्देश दिए हैं।इस दिशा में डीजीपी पुलिस अफसरों से बातचीत करेंगे। 

दोपहर बाद पुलिस का ऑपरेशन शुरू हो गया। शिवराज के ऑपरेटिंग क्रश के तहत जुआ, सट्टा, अवैध शराब, शिकारी, गोकशी, ड्रग्स स्मगलर के खिलाफ अभियान चलेगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि, करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस और हमेशा क्विक एक्शन हो। अपराध न हो, ऐसी परिस्थिति पैदा करना है। मैंने कल आईजी को निलंबित किया है। घटनास्थल पर समय पर ही नहीं पहुंच रहे हैं। ये मैं दर्ज करूंगा, ये सब नहीं चलेगा अब, तुरंत एक्शन लिया जाए।