NEWS : जिला कलेक्टर के आदेश, और शिकायत सुनने बैठे अधिकारी, सिंगोली तहसील मुख्यालय पर शुरू हुई जनसुनवाई, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

जिला कलेक्टर के आदेश

NEWS : जिला कलेक्टर के आदेश, और शिकायत सुनने बैठे अधिकारी, सिंगोली तहसील मुख्यालय पर शुरू हुई जनसुनवाई, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली। जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने 19 अगस्त को एक आदेश जारी कर जिले के समस्त विभागो के अधिकारियो को 20 अगस्त मंगलवार से ही तहसील मुख्यालय पर जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश जारी किया था। उक्त आदेश से कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की सोच भले ही आमजन को राहत देने की रही हैं। यह आदेश उन लोगो को कहां रास आयेगा जब उनकी खुद की शिकायतें उनको ही मिलेगी तो उसका निराकरण कैसे होगा।

हालांकि कलेक्टर आदेश की पालना में सिंगोली तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार राजेश सोनी, नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी सहित नगर परिषद, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागो के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जन सुनवाई के पहले दिन 11 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे राजस्व विभाग के 06, नगर परिषद के 02, बैंक एवं विद्युत विभाग का 1-1 आवेदन तहसीलदार को मिला।

जनसुनवाई के दौरान सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी, रतनगढ़ नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी, विद्युत विभाग जेई आशीष खटीक, डॉक्टर राहुल यादव, लोकनिर्माण विभाग दशरथ सिंह, नगर परिषद से प्रतिनिधि आरिफ मोहम्मद सहित हल्का पटवारी, महिला बाल विकास विभाग से जानी मेघवाल, सहकारी समिति से सुगन चंद धाकड़ एवं आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता मौजूद रही।