NEWS : मनासा में आधार संग्रह अभियान,कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यक्रम,छात्रों दी गई महत्वपूर्ण जानकारी,पढ़े ये खबर

मनासा में आधार संग्रह अभियान,कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यक्रम

NEWS : मनासा में आधार संग्रह अभियान,कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यक्रम,छात्रों दी गई महत्वपूर्ण जानकारी,पढ़े ये खबर

रिपोर्टर- मनीष जोलान्या
मनासा। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे" आधार संग्रहण अभियान" के अंतर्गत आज शनिवार को शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम  का आयोजन किया गया | "आधार संग्रह अभियान" के अंतर्गत महाविद्यालय के समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों के वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया गया साथ ही सभी विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन डाउनलोड करा कर नवीन वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

 

संस्था प्राचार्य एम .एल .धाकड़ सर द्वारा सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में गठित ELECTORAL LITERACY CLUB( E.L.C) के गठन की जानकारी प्रदान की गई , महाविद्यालय के E.L.C CLUB के नोडल अधिकारी प्रो. सुमित मेड़ा द्वारा   हेल्पडेस्क की जानकारी प्रदान की गई, मास्टर ट्रेनर सुरेश पाटीदार सर  एवम भारतराम पाटीदार सर द्वारा विद्यार्थियों को लोकतंत्र में मतदान का महत्व एवं वोटर हेल्पलाइन एप की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई उज्जैन संभाग के मास्टर ट्रेनर डॉ. जितेंद्र अरोलिया सर एवं मास्टर ट्रेनर लालाशंकर कथिरिया द्वारा विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर फॉर्म 6 एवं फॉर्म सिक्स -B. को भरने की संपूर्ण प्रक्रिया को बताया गया। 

महाविद्यालय के कॉलेज एम्बेसडर मनोज राव, तूफान सिंह धनगर, निकिता वेद एवं एनएसएस के स्वयंसेवक समीर मंसूरी ,पदमा परासर ,फरजाना मंसूरी, नीलम पुरोहित द्वारा वोटर हेल्पलाइन  एप  को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बताया गया| महाविद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को हेल्प डेस्क से जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया।