BIG NEWS : पिपलियामंडी पुलिस ने बाइक तस्कर को पकड़ा, अवैध मादक पदार्थ अल्प्राजोलम और डोडाचूरा जप्त, बाबूखेड़ा गांव का जाहिद गिरफ्तार, अब इसकी तलाश, पढ़े खबर

पिपलियामंडी पुलिस ने बाइक तस्कर को पकड़ा

BIG NEWS : पिपलियामंडी पुलिस ने बाइक तस्कर को पकड़ा, अवैध मादक पदार्थ अल्प्राजोलम और डोडाचूरा जप्त, बाबूखेड़ा गांव का जाहिद गिरफ्तार, अब इसकी तलाश, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी विनोद कुमार मीना के निर्देशन, एएसपी तेरसिंह बघेल व मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरी. शिवांशु मालवीय के कुशल नेतृत्व में पिपलियामंडी पुलिस टीम द्वारा पिपलियामंडी-मुन्देड़ी रोड़ ईच्छा पुर्ण बालाजी मंदिर के सामने मुन्देड़ी पर संदिग्ध वाहन चेकिंग करने के दौरान एक लाल रंग की टीवीएस स्पोर्ट बाइक क्रमांक- MP.14.NE.6818 के चालक जाहिद पिता रशीद खान (40) निवासी ग्राम बाबुखेडा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 77 ग्राम अल्प्राजोलम, 6.130 किलोग्राम डोड़ाचुरा व एक ओप्पो कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल जप्त किया जाकर आरोपी जाहिद खान को गिरफ्तार किया। 

आरोपी जाहिद ने पूछताछ पर उक्त मादक पदार्थ प्रहलाद पिता मोडसिंह राजपूत निवासी ग्राम आक्या पालरा से लाना बताया। मामले में थाना पिपलियामंडी पर आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्र 301/2025 धारा- 8/15,22,29 NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया। आरोपी से पुछताछ की जा रही है। 

गिरफ्तार आरोपी- 

जाहिद पिता रशीद खान (40) निवासी ग्राम बाबुखेडा थाना पिपलियामण्डी जिला मंदसौर 

फरार आरोपी- 

प्रहलाद पिता मोडसिंह राजपूत निवासी ग्राम आक्या पालरा थाना नारायणगढ़ हाल मु. कृषि उपज मण्डी के पास मन्दसौर 

जप्त मश्रुका- 

अवैध मादक पदार्थ 77 ग्राम अल्प्राजोलम, 6.130 किलोग्राम डोड़ाचुरा तथा टीवीएस स्पोर्ट बाइक क्रमांक- MP.14.NE.6818 व एक ओप्पो कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल कुल मश्रुका कीमती 4 लाख 15 हजार रुपये का मश्रुका जप्त।  

पुलिस टीम- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी पिपलियामंडी, उनि धर्मेश यादव चौकी प्रभारी पिपलियामंडी, सउनि शिवकुमार सिंह राजावत, प्रआर विजय परमार, प्रआर पुष्पेन्द्र सिंह व आर वाजिद खान की सराहनीय भूमिका रही।