NEWS : अब इनके नाम से जाना जाएगा मनासा का शासकीय चिकित्सालय, जिला कलेक्‍टर ने जारी की अधिसूचना, पढ़े खबर

अब इनके नाम से जाना जाएगा मनासा का शासकीय चिकित्सालय

NEWS : अब इनके नाम से जाना जाएगा मनासा का शासकीय चिकित्सालय, जिला कलेक्‍टर ने जारी की अधिसूचना, पढ़े खबर

मनासा। जिला स्‍तरीय समिति द्वारा शासकीय चिकित्‍सालय मनासा का नांमाकरण रामेश्‍वर मारू शासकीय चिकित्‍सालय मनासा करने का निर्णय लिया गया है। कलेक्‍टर नीमच हिमांशु चंद्रा द्वारा मनासा के चिकित्‍सालय का नाम रामेश्‍वर मारू शासकीय चिकित्‍सालय मनासा करने संबंधी अधिसूचना क्रमांक 1788 नामाकंरण समिति/2024/नीमच दिनांक 29 नवम्‍बर 2024 जारी कर दी गई है। 

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नीमच डॉ. दिनेश प्रसाद ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया, कि मनासा चिकित्‍सालय का नाम रामेश्‍वर मारू शासकीय चिकित्‍सालय मनासा करने संबंधी उक्‍त अधिसूचना म.प्र. के राजपत्र में प्रकाशन के लिए भेजी गई है।