ANTIM YATRA: श्रीमती अल्का जाधव का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

अंतिम यात्रा आज शाम को

ANTIM YATRA: श्रीमती अल्का जाधव का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

नीमच। अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि, बलवंत राव जाधव की धर्मपत्नी, नितिन राव की माताजी, योगेश राव, दीपक राव की चाचाजी, लक्ष्य, गोलू और शिवन्या की दादीजी श्रीमती अल्का जाधव का स्वर्गवास आज दिनांक- 12 मार्च 2025 की सुबह हो गया है। 

श्रीमती अल्का जाधव पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। बीती 28 फरवरी से उनका उपचार अहमदाबाद के एक अस्पताल में चल रहा था। जहां आज, बुधवार सुबह 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक- 12 मार्च, बुधवार की शाम 4 बजे उनके निज निवास- 82, जवाहर नगर विस्तार से नीमच सिटी रोड़ स्थित मुक्तिधाम ले जाई जाएगी। 

शोकाकुल- समस्त जाधव परिवार, नीमच।

मोबाइल नंबर- 79993-95067