NEWS: MP बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, टेलेंट एकेडमी जीरन के छात्रों ने मारी बाजी, नगर एवं जिले का नाम किया रोशन, इतने प्रतिशत अंक किये प्राप्त, पढ़े ये खबर

MP बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, टेलेंट एकेडमी जीरन के छात्रों ने मारी बाजी, नगर एवं जिले का नाम किया रोशन, इतने प्रतिशत अंक किये प्राप्त, पढ़े ये खबर

NEWS: MP बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, टेलेंट एकेडमी जीरन के छात्रों ने मारी बाजी, नगर एवं जिले का नाम किया रोशन, इतने प्रतिशत अंक किये प्राप्त, पढ़े ये खबर

जीरन। म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित 10 वी एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित किये गए। जिसमें जीरन के टेलेट एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल के कक्षा 10 वीं अंग्रेजी माध्यम में मनीषा चौधरी 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सुमित स्वामी 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दुसरा स्थान, सपना स्वामी 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

वहीं हिन्दी माध्यम में देविका जाट 87.8 प्रतिशत अंक, यासीन गोरी 84 प्रतिशत अंक, अंकित प्रजापत 81 प्रतिशत अंक, हेमंत मोदि 80 प्रतिशत अंक, ज्योति चौधरी 79.6 प्रतिशत अंक, सुमित गुर्जर 74 प्रतिशत अंक, वैभव चौधरी 72.8 प्रतिशत अंक, देवेन्द्र 69.8 प्रतिशत अंक, सुनिल मीणा 68.49 प्रतिशत अंक, सलोनी चौधरी 65.2 प्रतिशत अंक, दिलखुश 63.8 प्रतिशत अंक एवं कक्षा 12 वीं वाणिज्य संकाय में पायल अहिरवार ने 61 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने नगर एक गांव को गोरान्वित कर स्कुल व मात-पिता का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर विद्यालय के संचालक एवं प्राचार्य पंकज चौधरी, शिक्षकगण और सभी बच्चों के पालक गणों ने बच्चों को बधाई प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।