NEWS - वरिष्ठ पत्रकार रोशनलाल जैन पंचतत्व में विलीन हुए, अंतिम यात्रा में समाजजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद , पढ़े खबर ......
वरिष्ठ पत्रकार रोशनलाल जैन पंचतत्व में विलीन हुए, अंतिम यात्रा में समाजजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद , पढ़े खबर ......
चीताखेड़ा - स्थानीय जैन समाज के मोहनलाल जैन (बोहरा), भगवति प्रसाद जैन (बोहरा), कैलाश चन्द्र जैन (बोहरा), गणपत लाल जैन (बोहरा),गोपाल जैन (बोहरा) के पुज्य पिताजी जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष,84वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार रोशनलाल जैन का शुक्रवार को सुबह राजस्थान के उदयपुर जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान दु:खद आकस्मिक निधन हो गया है।वे गांव में बालठाकरे के नाम से पहचाने जाते थे। उन्हें प्यार से पूरे अंचल के लोग इसी नाम से कहकर पुकारते थे।
इन्होने जनसंघ के समय से ही भाजपा में निःस्वार्थ भाव से पूरी दबंगता के साथ पार्टी में सेवाएं दी,व विगत 60 वर्षो से पत्रकारिता के जगत में नि:स्वार्थ भाव से निष्कलंक पूरी इमानदारी से पत्रकारिता करते रहे हैं। भाजपा में लगातार विगत 15 वर्षों से नगर भाजपा अध्यक्ष पद पर कार्य करते रहे। तथा जैन समाज में अध्यक्ष पद पर 5 वर्षों तक रहकर समाज में सेवाएं दी। वहीं 35-40 वर्षो से शमशान समिति में भी अध्यक्ष पद पर रहते हुए गांव के जनहित में सराहनीय कार्य किया है।
जैन समाज के वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार रोशनलाल जैन की बड़े ही सरल स्वभाव, मिलनसार, मृदुभाषी, हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे। इनकी अंतिम यात्रा कल उनके निवास स्थान से गांव के विभिन्न मार्गों से निकली। जिसमे भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, दक्षिण मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष मधुसूदन राजौरा, भाजपा किसान मोर्चा मंत्री भोपालसिंह तोमर ने रोशनलाल जैन के पार्थिव शरीर पर भाजपा का झंडा ओढ़ाया गया। तत्पश्चात अंतिम शवयात्रा प्रारंभ हुई।
इसमें समाज जनों के अलावा हर वर्ग हर धर्म के बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मोजूद थे। मुक्ति धाम में रोशनलाल जैन के पार्थिव देह को उसके पुत्र मोहनलाल जैन, भगवति प्रसाद जैन, कैलाश चन्द्र जैन, गणपत लाल जैन, गोपाल जैन, कंचन, धापू और अमित, कांतिलाल, कृष्णा ,अक्षय, दीपक ,राज, दिव्यांश, के दादाजी और आदित्य के परदादा जी को परिवार जनों ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के बाद उपस्थित जनों द्वारा शौक सभा हुई। जिसमें कई वरिष्ठ जनों ने शौक संवेदना व्यक्त कर दिवंगत आत्मा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।