BIG NEWS: नीमच के चौधरी नर्सिंग होम में विवाद, स्टॉफ और मरीज के परिजनों के बीच झूमाझटकी, मामला पहुंचा नीमच सिटी थाने, पढ़े ये खबर
नीमच के चौधरी नर्सिंग होम में विवाद, स्टॉफ और मरीज के परिजनों के बीच झूमाझटकी, मामला पहुंचा नीमच सिटी थाने, पढ़े ये खबर
नीमच। शहर के चौधरी नर्सिंग होम में आयुष्मान कार्ड को लेकर विवाद होने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना मिलते ही नीमच सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। बाद में दोनों पक्ष थाने पहुंचे।
बताया जा रहा है कि, अस्पताल में महेश जैरिया नामक व्यक्ति को दिल का दौहरा पड़ने के चलते भर्ती कराया गया था। जहां परिजनों ने आयुष्मान कार्ड के जरिये मदद लेना चाहीं, और इसी को लेकर स्टाॅफ और भर्ती मरीज के परिजनों के बीच कुछ कहांसुनी हुई, फिर यहीं कहांसुनी विवाद में तब्दील हो गई।
घटना के संबंध में मनीष गोयल यादव का कहना है कि, कार्ड के विवाद पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। इसी के बाद अस्पताल के डाॅक्टर और परिजनों के बीच कुछ विवाद और झूमाझटकी तक होने की बात सामने आ रही है, बाद में नीमच सिटी पुलिस मौके पर पहुंची। और स्थिति को नियंत्रण में किया। फिर अस्पताल के डाॅक्टरों सहित दोनों पक्ष थाने पहुंचे। जहां आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।