NEWS: नाबालिग बालिका को केंट पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी भी गिरफ्तार, कार्यवाही में इनकी अहम भूमिका, पढ़े खबर
नाबालिग बालिका को केंट पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी भी गिरफ्तार, कार्यवाही में इनकी अहम भूमिका, पढ़े खबर
नीमच। दिनांक- 27.06.22 को फरियादीया ने नीमच केंट थाने उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि, सुबह 10 बजे वह सब्जी लेने गई थी। पति घर में सो रहे थे, मैं वापस घर आयी तो देखा कि, उसकी नाबालिग बालिका 16 साल 10 माह करीबन की घर पर नहीं थी। फरियादीया की रिपोर्ट पर थाने में अपराध क्रमांक 381/22 धारा- 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया, और अपर्हता बालिका व अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की।
एसपी सुरज कुमार वर्मा द्वारा दिये गये मार्गदर्शन, एएसपी सुन्दरसिंह कनेश व सीएसपी पी.एस परस्ते के निर्देशन में केंट थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में अपर्हता बालिका व आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की। टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अपर्हता बालिका को अरोपी के कब्जे से दस्तयाब करने में तथा अपहरणकर्ता आरोपी अभिषेक पिता उमरावसिंह गेहलोत मालवीय (20) नि. ग्राम नरखेडी जिला देवास को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पी.एस परस्ते, थाना नीमच केंट के थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवरिया व उनकी टीम उनि शब्बी मेव, उनि. वंदना शाक्यवार, सउनि. बिजेश, आरक्षक दशरथ तथा आरक्षक प्रियांक शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।