BIG BREAKING: बरूजना गांव में युवक ने गटका कीटनाशक, कारण अज्ञात, पहले नारायणगढ़, फिर जिला अस्पताल मंदसौर रैफर, पुलिस जांच में जुटी, पढ़े नरेन्द्र राठौर की खबर

बरूजना गांव में युवक ने गटका कीटनाशक, कारण अज्ञात, पहले नारायणगढ़, फिर जिला अस्पताल मंदसौर रैफर, पुलिस जांच में जुटी, पढ़े नरेन्द्र राठौर की खबर

BIG BREAKING: बरूजना गांव में युवक ने गटका कीटनाशक, कारण अज्ञात, पहले नारायणगढ़, फिर जिला अस्पताल मंदसौर रैफर, पुलिस जांच में जुटी, पढ़े नरेन्द्र राठौर की खबर

मंदसौर। जिले के बरूजना गांव में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक गटक लिया है। जिसके बाद उसे पहले नारायणगढ़ शासकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से उसे मंदसौर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। 

जानकारी के अनुसार नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरूजना निवासी 26 वर्षीय युवक मंगलवार शाम अपने घर पर ही था, इसी दौरान उसने घर में रखें कीटनाशक को गटक लिया, जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना नारायणगढ थाने पर दी। सूचना मिलते ही नारायणगढ़ थाने में तैनात डायल हंड्रैड मौके पर पहुंची, और युवक को शासकीय अस्पताल नारायणगढ़ पहुंचाया गया। जहां से उसे मंदसौर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। 

प्रांरभिक जानकारी में युवक के कीटनाशक गटकने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं युवक की हालत में सुधार है, उसे बेहतर उपचार देने के लिए जिला अस्पातल रैफर किया गया है। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।