BIG NEWS : संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, ब्लैकमेलिंग के लगे आरोप, परिजन बोले- धमकी से तंग आकर मौत की और धकेली गई राधा, अब उच्च स्तरीय जांच की मांग, मामला नाहरगढ़ थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर
संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
नाहरगढ़। बीती रात्रि थानान्तर्गत ग्राम आरडी में एक 19 वर्षीय युवती राधाकंुवर की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में बुधवार को परिजनों व ग्रामीणों ने मंदसौर पहंुचकर एसडीओपी कीर्ति बघेल को जिला पुलिस अधीक्षक विनोद मीणा के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले में जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी शव मंगलवार रात कुएं से बरामद किया गया। ग्रामीणों व परिजनों ने आरोप लगाया है कि गाँव कालीयाखेड़ी निवासी कुछ युवक बीते कई वर्षों से युवती को फोटोग्राफी के बहाने अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। यही दबाव और धमकियां आखिरकार उसकी मौत का कारण बनीं।
फोटो के बहाने शुरू हुआ ब्लैकमेल-
परिजनों के अनुसार, गाँव कालीयाखेड़ी के चार युवक शादी-ब्याह में फोटोग्राफी का काम करते हैं। इसी दौरान वे लड़कियों की तस्वीरें लेकर उन्हें एडिट करते और फिर उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर परेशान करते थे। राधा भी उनकी ब्लैकमेलिंग का शिकार बनी। बताया गया कि नाबालिग अवस्था से ही आरोपीगण उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।
आज रात मिलना वरना फोटो वायरल कर देंगे-
परिजनों ने बताया कि 8 सितंबर की दोपहर आरोपी राधा के घर के सामने आए और धमकी दी कि अगर आज रात हमसे मिलने नहीं आई तो तेरे फोटो-वीडियो वायरल कर देंगे और जान से मार देंगे। इस घटना से डरी राधा नेअपनी सहेली पायल को पूरा किस्सा बताया और रात 8 बजे मैसेज करके कहा मैं फोटो डिलीट करवाने जा रही हूँ, अगर वापस न आई तो समझ लेना मेरे साथ कोई घटना हो गई है। इसके बाद वह घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी।
कुएं के पास मिली चप्पल और दुपट्टा-
रात में जब राधा घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। जिस कुएं का जिक्र उसने सहेली से किया था, वहाँ जाकर देखा तो खेत में उसकी चप्पल और पास ही दुपट्टा पड़ा मिला। परिजन और ग्रामीणों ने कुएं में तलाश की तो राधा का शव अंदर फंसा हुआ मिला।
परिजनों ने लगाया हत्या और शोषण का आरोप-
ग्रामीणों का आरोप है कि यह कोई सामान्य आत्महत्या नहीं है, बल्कि ब्लैकमेल और लगातार प्रताड़ना से जुड़ी सुनियोजित साजिश है। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पहले दिन में राधा से मुलाकात की थी और रात में उसे जान से मारने की धमकी दी थी। मृतका के परिजनों का आरोप है कि यही लोग उसे मिलने बुलाकर मौत की ओर धकेल गए।
पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार, दो फरार-
घटना की सूचना पर नाहरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के अनुसार प्रताड़ना करने वाले को पुलिस ने राउंडअप किया है, लेकिन अन्य इसमें शामिल युवकों से अभी भी पूछताछ नही हुई है वो फरार हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीर अपराध की धाराओं में दर्ज करने की बजाय केवल औपचारिक कार्यवाही कर रही है।
ग्रामीणों की मांग, उच्च स्तरीय जांच हो-
ग्राम आरडी के सैकड़ों ग्रामीणों ने मानव अधिकार आयोग, महिला आयोग, पुलिस महानिरीक्षक और राज्य शासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर हत्या, ब्लैकमेलिंग और पॉक्सो एक्ट सहित कठोर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा और मुआवजा प्रदान किया जाए। ग्रामीणों ने बताया राधा की मौत से पूरे गाँव में आक्रोश का माहौल है।
जांच कराने का आश्वासन दिया-
मामले में एसडीओपी कीर्ति बघेल ने ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है। इधर नाहरगढ़ टीआई वरुण तिवारी ने बताया युवती का शव का पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच आगे बढ़ेगी कि युवती की मौत कैसे हुई।