BIG REPORT: NIA का बड़ा खुलासा, लॉक डाउन और इज्तिमा के दौरान MP में घुसे JMB आतंकवादी, गृहमंत्री मिश्रा का बड़ा बयान आया सामने, पढ़े खबर
NIA का बड़ा खुलासा, लॉक डाउन और इज्तिमा के दौरान MP में घुसे JMB आतंकवादी, गृहमंत्री मिश्रा का बड़ा बयान आया सामने, पढ़े खबर
डेस्क। एमपी में फैले जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश आतंकवादी संगठन के बारे में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे नये-नये खुलासे हो रहे हैं। ये आतंकवादी लॉकडाउन और भोपाल में लगने वाले इज्तिमा की आड़ में एमपी में दाखिल हुए थे। पिछले 6 महीने में एनआईए अभी तक 9 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर चुकी है। छह और संदिग्ध आतंकवादी जांच एजेंसियों के रडार पर हैं।
भोपाल के ईटखेड़ी इलाके से 8 अगस्त को एनआईए ने जेएमबी के 2 आतंकवादियों को गिरफ्तारी किया था। इस तरह मार्च से लेकर अभी तक 9 आतंकी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
इस मामले में होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, अभी 6 और संदिग्ध युवक हैं, जिनकी अभी निगरानी की जा रही है। एमपी में किसी भी स्लीपर सेल को स्लीप करने की अनुमति नहीं है। हमारे अधिकारियों और पुलिस का केंद्रीय पुलिस बल के साथ बहुत अच्छा तालमेल है। यहां पर कोई स्लीपर नहीं ठहर सकता।
मार्च में जो 7 आतंकवादी पकड़े गए थे तभी से ये रडार पर थे। लॉक डाउन में जो लोग बाहर से आए थे उन पर निगरानी की जा रही है। एनआईए ने कल जिन दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था, वो दोनों आतंकी इज्तिमा में शामिल होने के बहाने भोपाल आए थे। उसके बाद बांग्लादेश वापस नहीं लौटे।