NEWS: लम्बे अरसे के मनाया मोहर्रम पर्व, बेंड-बाजो और अखाड़ों के साथ निकले ताजिये, खीचड़े का आयोजन भी, पढ़े खबर

लम्बे अरसे के मनाया मोहर्रम पर्व, बेंड-बाजो और अखाड़ों के साथ निकले ताजिये, खीचड़े का आयोजन भी, पढ़े खबर

NEWS: लम्बे अरसे के मनाया मोहर्रम पर्व, बेंड-बाजो और अखाड़ों के साथ निकले ताजिये, खीचड़े का आयोजन भी, पढ़े खबर

चिताखेडा: मोहर्रम पर्व पर ताजिया परंपरा अनुसार इस वर्ष भी चिताखेड़ा मे शहीदाने कर्बला हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में माहे मोहर्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजरत के चाहने वालों ने जगह-जगह छबील लगाकर शरबत बनाकर तक्सीम किया। साथ ही घरों पर खिचड़ा बनाकर लंगर का आयोजन किया गया। 

चांद की 10 तारीख याने यौमे आशूरा के दिन हजरत इमाम हुसैन की याद में बनाए गए मोहर्रम का जलसा अखाड़ों, बैंड बाजे के साथ मसीहा शहादत की कलाम पढ़ने के साथ ताजियों का कारवां गांव के मुख्य मार्ग चांदनी चौक बटवाड़ा मोहल्ला, शेख मोहल्ला, माणक चौक होते हुए नीम चौक पहुंचा, जहां पर अखाड़े के खिलाड़ियों द्वारा अपने कर्तव्य दिखाए। 

इस अवसर पर सभी वर्ग के धर्मावलंबियों ने जलसे में शिरकत कर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही मन्नत तो को उतारने का भी सिलसिला जारी रहा बच्चों को गुड़, खोपरा में तोल कर तबर्रुक उपस्थित श्रद्धालुओं, अकीदत बंदो को तक्सीम किया गया। शाम होते ही निमचोक से कर्बला हेतु सदर बाजार होते हुए झांझर वाड़ा ले जाया जाएगा जहां परंपरा अनुसार आयोजन कर ताजियों को ठंडा किया जाएगा। 

इस अवसर पर चीताखेड़ा पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सुरेशचंद्र सोनी, अजीज खां पठान अपने दल-बल के साथ मुस्तैद रहे, साथ ही राजस्व अमला भी मुस्तैद रहा।  स्थानीय चौकीदार प्रते सिंह सिसोदिया, छगन लाल परमार, घनश्याम जुनी की  भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चिताखेड़ा के नवनिर्वाचित सरपंच मंजू मनसुख जैन द्वारा भी मुख्य मार्गों पर सफाई करवाकर सराहनीय योगदान दिया। जिला प्रशासन का भी कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु सराहनीय सहयोग रहा।