NEWS: नीमच में जिला रोजगार सृजन केंद्र का शुभारंभ, स्वावलंबन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा साबित, पढ़े खबर

नीमच में जिला रोजगार सृजन केंद्र का शुभारंभ, स्वावलंबन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा साबित, पढ़े खबर

NEWS: नीमच में जिला रोजगार सृजन केंद्र का शुभारंभ, स्वावलंबन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा साबित, पढ़े खबर

नीमच। स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा स्वावलंबी भारत के तहत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए आने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए जिला रोजगार सृजन केंद्र पूरे देश में स्थापित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में नीमच जिले में भी आज जिला रोजगार सृजन केंद्र का शुभारंभ जेसीआरसी चौधरी इंस्टीट्यूट भगवानपुरा चौराहा इंदिरा नगर पर विधि विधान से किया। 

इस रोजगार सृजन केंद्र के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देकर युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला समन्वयक मोहन रामनानी ने संगठन की कार्य योजना की जानकारी देते हुए युवाओं के लिए इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम का संचालन किया। स्वदेशी जागरण मंच के जिला प्रचार प्रमुख अजय चौधरी द्वारा सभी योजनाओं को क्रियान्वयन करवाने के लिए उपस्थित विद्यार्थियों एवं आमजन को जानकारी प्रदान की इसी के साथ जिला कार्यवाह मदन पाटीदार ने उपस्थित बच्चों को अपने मन की बात एवं मन की जिज्ञासा प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया और एक निर्धारित लक्ष्य के तहत संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने का मार्ग बताया। 

इसी कड़ी में स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक बाबूलाल नागदा ने उपस्थित बच्चों एवं जन मानस को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए अनेकानेक उदाहरण प्रस्तुत किए और अपना व्यवसाय, उद्योग स्थापित करने के लिए किसी भी समय हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। 

नागदा ने बताया कि एक जमाना था, जब हम छोटी से छोटी इकाई की स्थापना करते थे तो उसमें कई परेशानियां आती थी हम सो कदम चल कर भी सफलता से दूर रह जाते थे, पर आज शासन प्रशासन द्वारा एक कदम आप चलो 99 कदम हम चलेंगे की तर्ज पर सहयोग कर युवाओं को उत्साहित किया जा रहा है तथा वोकल फॉर लोकल को महत्व दिया जा रहा है, इसलिए युवाओं को आगे बढ़कर स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहिए और बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना चाहिए।

इस अवसर पर युवाओं ने उपस्थित रहकर मार्गदर्शन प्राप्त किया और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया और अंत में आभार किशोर श्रीवास्तव और शुभम सुराणा द्वारा व्यक्त किया गया।