BIG NEWS: नीमच की इस कॉलोनी में खुलेआम अवैध सट्टा, केंट पुलिस ने दी दबिश, तो मोनू चढ़ा हत्थे, मोबाइल में खुला लाखों का राज...! पढ़े ये खबर
नीमच की इस कॉलोनी में खुलेआम अवैध सट्टा, केंट पुलिस ने दी दबिश, तो मोनू चढ़ा हत्थे, मोबाइल में खुला लाखों का राज...! पढ़े ये खबर

नीमच। एसपी अमित तोलानी, एएसपी सुंदरसिंह कनेश एवं सीएसपी फूलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में आदतन गुंडा-बदमाशों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान केंट थाना प्रभारी प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन में पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति हुड़कों कालोनी में शिव मंदिर के पास अपने मोबाईल से मुम्बई-इंडियन विरुद्ध गुजरात टाइटन्स आईपीएल क्रिकेट मैच में लोटस आईडी से ऑनलाइन क्रिकेट खेलकर अवैध लाभ कमा रहा है। फिर टीम ने मौके पर दबिश देकर उक्त व्यक्ति को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कैलाश उर्फ मोनू पिता बृजमोहन अग्रवाल (38) निवासी हुड़कों कॉलोनी नीमच होना बताया। साथ ही स्वयं मास्टर आईडी चलाकर मुम्बई इंडियन विरुद्ध गुजरात टाइटन्स आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाईन सट्टा चला रहा था। प्राथमिक जांच में मोबाईल देखने पर 2-3 लाख का हिसाब किताब पाया। मोबाईल को जप्त करने के बाद केंट थाने में अपराध क्रमांक- 217/23 धारा- 4 (क) सार्वजनिक धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।
इनकी सराहनीय भूमिका-
उक्त कार्यवाही में केंट थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, सउनि. मनोज यादव, प्रआर राजेश शर्मा, आरक्षक लक्की शुक्ला, मन्नु जाट और राजेश चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।